भारत, ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बिच त्रिकोणीय सीरीज में भारत को लगातार मिली हार ने टीम का समीकरण बिगड़ कर रख दिया है, भारतीय खिलाडियों ने न तो बल्ले से अच्छा प्रदर्शन किया और न ही गेंद से ऐसे में ये सवाल उठता है, कि क्या अगर 1 या 2 और आल राउंडर भारतीय टीम में होते तो परिणाम कुछ और होता? क्या आलराउंडर मैच में अपनी अलग छाप छोड़ते है? अगर आप सोचते है, कि ऐसा नहीं है, तो निचे दिए गये सूचि को देखकर आप की सोच बदल सकती है:

यहाँ किसी एक मैच में आलराउंडर प्रदर्शन करने वाले टॉप-10 खिलाडियों की सूचि प्रदर्शित की जा रही है:

Advertisment
Advertisment

 

खिलाड़ी

बैट

बाल

Advertisment
Advertisment

टीम

विरुद्ध

ग्राउंड

मैच डेट

पॉलकलिंगवुड

112*

6/31

इंग्लैंड

बांग्लादेश

नाटिंघम

21 Jun 2005

विवियन रिचर्ड

119

5/41

वेस्टइंडीज

न्यूज़ीलैंड

ड्यूनडीन

18 Mar 1987

दिलशान

144

4/4

श्रीलंका

जिम्बाम्बे

पाल्केले

10 Mar 2011

सचिनतेंदुलकर

141

4/38

भारत

ऑस्ट्रेलिया

ढाका

28 Oct 1998

सौरवगांगुली

130*

4/21

भारत

श्रीलंका

नागपुर

22 Mar 1999

शोयबमालिक

118

4/19

पाकिस्तान

हांग कांग

कोलम्बो

18 Jul 2004

युवराजसिंह

118

4/28

भारत

इंग्लैंड

इंदौर

17 Nov 2008

क्रिसगेल

112*

4/24

West Indies

Zimbabwe

Harare

30 Nov 2003

सनथजयसूर्या

122

4/39

Sri Lanka

Australia

Sydney

9 Jan 2003

नाथनएस्टल

117

4/43

New Zealand

Pakistan

Mohali

9 May 1997

*आंकड़े 21 जनवरी 2015 तक के है.

पॉल कलिंगवुड ऐसा करने वाले अकेले खिलाडी है, जिसने वनडे की 1 पारी में 6 विकेट लिया हो और शतक भी जमाया हो, पाल ने बांग्लादेश के खिलाफ 2005 में 31 रन देकर 6 विकेट चटकाया और साथ ही 112 रनों की नाबाद पारी खेली, जिसके साथ कालिंगवुड ने 18 साल पूरा सर विवियन रिचर्ड्स के रिकार्ड को भी तोड़ दिया.

इस सूचि में भारत की तरफ से आलराउंडर प्रदर्शन करने वाले सचिन तेंदुलकर, सौरव गांगुली और युवराज सिंह है, जिन्होंने क्रमशः ऑस्ट्रेलिया, श्रीलंका और इंग्लैंड के खिलाफ आलराउंडर प्रदर्शन किया.

त्रिकोणीय सीरीज में लगातार 2 हार के बाद अब चयनकर्ताओ को एक बार फिर से युवराज या किसी अन्य आलराउंडर खिलाडी के रूप में एक उचित विकल्प तलाशना होगा अन्यथा इसके लिए चयनकर्ताओ को आगे और मुस्किलो का सामना करना पड सकता है, वैसे भी युवराज को विश्वकप 15 के लिए टीम में शामिल न कर के चयनकर्ता काफी आलोचनाओ का सामना कर रहे है.

 

Sportzwiki संपादक

sportzwiki हिंदी सभी प्रकार के स्पोर्ट्स की सभी खबरे सबसे पहले पाठकों तक पहुँचाने के...