टी ट्वेंटी क्रिकेट आने के बाद, इसका परिणाम बल्लेबाजों के उपर टेस्ट क्रिकेट में भी पड़ा हैं. ऐसे कई बल्लेबाज हैं जो अपने घर पर शानदार खेले हैं, लेकिन दुसरे देशों में खराब. और आज कल उसी खिलाड़ी को बेहतर कहा जाता हैं, जो दुसरे देशों में अच्छा प्रदर्शन करे. खिलाड़ी का औसत हमे ये बता देता हैं कि, वो बाहर के देशों में कैसे खेलते हैं.
आइये अब हम आपको बता रहे हैं 10 एशियाई बल्लेबाज जिनका औसत पिछले 10 सालों में एशिया के बाहर सबसे अच्छा हैं:
10. सौरव गांगुली:
38.77 सौरव गांगुली ने भारत के लिए 113 टेस्ट और 311 वनडे मैच खेले. टेस्ट में गांगुली ने 7112 रन बनाए, जिनमे उनका औसत 42 का था. गांगुली ने टेस्ट में 16 शतक और 35 अर्धशतक लगाए हैं. पिछले 10 सालों में गांगुली ने एशिया के बाहर 20 पारियां खेली, जिसमे उनका औसत 38.77 का रहा. 10 टेस्ट में गांगुली ने 698 रन बनाए. विदेशों में गांगुली ने ही बतौर कप्तान भारत को जितना सिखाया, और वे काफी आक्रमक खिलाड़ी थे.
यह भी पढ़े: अभिनव बिंद्रा ने उठाये गांगुली पर सवाल