एकदिवसीय क्रिकेट के इतिहास में दूसरे विकेट के लिए 10 सबसे बड़ी साझेदारी करने वाले शीर्ष बल्लेबाज 1
TAUNTON, ENGLAND - JULY 16: India batsman Sachin Tendulkar (l) and Rahul Dravid pick up some runs during day two of the tour match between Somerset and India at the county ground on July 16, 2011 in Taunton, England. (Photo by Stu Forster/Getty Images)

क्रिकेट एक ऐसा खेल है, जिसमें कई रिकाॅर्ड बनते-बिगड़ते हैं। इसमें कुछ ऐसे भी रिकाॅर्ड होते हैं, जिस तोड़ना दशकों तक आने वाले किसी भी खिलाड़ी के लिए आसान नहीं रहता है।

आज हम आपको उस रिकाॅर्ड से रूबरु करना चाहते हैं, जिसमें एकदिवसीय क्रिकेट के इतिहास में दूसरे विकेट के लिए अब तक की 10 सबसे बड़ी साझेदारी हुयी है

Advertisment
Advertisment

1.क्रिस गेल और सैमुअलस(372)

एकदिवसीय क्रिकेट के इतिहास में दूसरे विकेट के लिए 10 सबसे बड़ी साझेदारी करने वाले शीर्ष बल्लेबाज 2

साल 2015 के फरवरी माह में जिम्बाब्वे के खिलाफ खेले गए मैच में गेल और सैमुअल्स ने मिलकर दूसरे विकेट के लिए अब तक का सबसे बड़ी साझेदारी 372 रनों की अपने नाम कर ली।

2.सचिन तेंदुलकर और राहुल द्रविड़ (331)

Advertisment
Advertisment

एकदिवसीय क्रिकेट के इतिहास में दूसरे विकेट के लिए 10 सबसे बड़ी साझेदारी करने वाले शीर्ष बल्लेबाज 3

क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर ने दूसरे विकेट के लिए राहुल द्रविड़ के साथ अब तक की दूसरी सबसे बड़ी साझेदारी की, जो न्यूजीलैण्ड के खिलाफ साल 1999 के नवंबर महीने में खेले गए वनडे मैच के दौरान था।

3.सौरव गांगुली और राहुल द्रविड़(318)

एकदिवसीय क्रिकेट के इतिहास में दूसरे विकेट के लिए 10 सबसे बड़ी साझेदारी करने वाले शीर्ष बल्लेबाज 4

इन दो दिग्गज बल्लेबाजों ने मई 1999 में खेले गए श्रीलंका के खिलाफ वनडे मैच के दौरान 318 रनों की रिकाॅर्ड तोड़ साझेदारी की।

4.सोहेल और इंजमाम उल हक(263)

एकदिवसीय क्रिकेट के इतिहास में दूसरे विकेट के लिए 10 सबसे बड़ी साझेदारी करने वाले शीर्ष बल्लेबाज 5

इऩ दो पाकिस्तानी बल्लेबाजों ने दूसरे विकेट के लिए 263 रनों की साझदारी न्यूजीलैण्ड के खिलाफ खेले गए वनडे मैच के दौरान की, जो 20 अप्रैल 1994 में शारजाह में खेला गया था।

5.डेविड वाॅर्नर और स्टीव स्मिथ(260)

एकदिवसीय क्रिकेट के इतिहास में दूसरे विकेट के लिए 10 सबसे बड़ी साझेदारी करने वाले शीर्ष बल्लेबाज 6

कंगारुओं के इस जोड़ी ने अफगानिस्तान के खिलाफ खेले गए वनडे मैच के दौरान दूसरे विकेट के लिए 260 रनों की साझेदारी की, जो 4 मार्च साल 2015 को पर्थ के मैदान में खेला गया था।

6.सलीम इलाही और अब्दुल रज्जाक(257)

एकदिवसीय क्रिकेट के इतिहास में दूसरे विकेट के लिए 10 सबसे बड़ी साझेदारी करने वाले शीर्ष बल्लेबाज 7

पाकिस्तान बल्लेबाजों की इस जोड़ी ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ साल 2012 के दिसंबर माह में हुये एकदिवसीय मैच में 257 रनों की साझेदारी की।

7.शेन वाॅटसन और रिकी पोटिंग(252)

एकदिवसीय क्रिकेट के इतिहास में दूसरे विकेट के लिए 10 सबसे बड़ी साझेदारी करने वाले शीर्ष बल्लेबाज 8

आॅस्ट्रेलिया के इन दो शीर्ष बल्लेबाजों ने साल 2009 में इंग्लैडं के खिलाफ खेले गए वनडे मैच में 252 रनों की साझेदारी की थी।

8.स्ट्राॅस और ट्रोट(250)

एकदिवसीय क्रिकेट के इतिहास में दूसरे विकेट के लिए 10 सबसे बड़ी साझेदारी करने वाले शीर्ष बल्लेबाज 9

इंग्लैंड क्रिकेट टीम की इस जोड़ी ने बांग्लादेश के खिलाफ खेले गए मैच में 250 रनों की साझेदारी दूसरे विकेट के लिए की, जो 12 जुलाई 2010 को बरमिंघम में खेला गया था।

9.हेल्स और जोए रूट(248)

एकदिवसीय क्रिकेट के इतिहास में दूसरे विकेट के लिए 10 सबसे बड़ी साझेदारी करने वाले शीर्ष बल्लेबाज 10

नाॅर्टिघम में पाकिस्तान के खिलाफ साल 2016 के अगस्त माह में खेले गए वनडे मैच के दौरान दूसरे विकेट के लिए 248 रनों की रिकाॅर्डतोड़ साझेदारी की।

10.हाशिम अमला और फाॅफ डू प्लेसिस (247)

एकदिवसीय क्रिकेट के इतिहास में दूसरे विकेट के लिए 10 सबसे बड़ी साझेदारी करने वाले शीर्ष बल्लेबाज 11

दूसरे विकेट के लिे 247 रनों की साझेदारी साल 2015 के मार्च माह में खेले गए आॅयरलैंड के खिलाफ वनडे मैच के दौरान हुयी थी, जिसे अमाल और प्लेसिस की जोडी़ ने बनाया था।