वनडे में जीत के मौके पर सबसे ज्यादा रन बनाने वाले 10 बल्लेबाज 1

3- इंजमाम उल हक (पाकिस्‍तान)- 7434 रन

RAWALPINDI, PAKISTAN - DECEMBER 19: Inzamamul-ul-Haq of Pakistan hits out at the bowling of James Anderson during the fourth One Day International between Pakistan and England played at The Rawalpindi Cricket Stadium on December 19, 2005 in Rawlpindi, Pakistan. (Photo by Julian Herbert/Getty Images)

Advertisment
Advertisment

वह काफी लंबे समय तक पाकिस्‍तान के सबसे सफल बल्‍लेबाजों में से एक रहे और टीम को जीत दिलाते रहे। उन्‍होंने वनडे मैंचों में 7434 रन बनाए पाकिस्‍तान को कई मौकों पर जीत दिलाई। इस दौरान उन्‍होंने 7 शतक और 55 अर्धश‍तक लगाए वो भी 51.26  की औसत से। वह पाकिस्‍तान की ओर से 215 मैचों में रहे और टीम को जीत दिलाते रहे।

reyansh chaturvedi

A cricket enthusiast who has the passion to write for the sport. An ardent fan of the Indian Cricket Team. Strongly believe in following your passion and living in the present.