9 . ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध 224 रन
साल 2013 में ऑस्ट्रेलिया की टीम माइकल क्लार्क की अगुवाई में भारत दौरे पर बॉर्डर गावस्कर टेस्ट सीरीज खेलने आई थी. इस टेस्ट श्रृंखला का पहला मुकाबला चेन्नई के एम, चिंदबरम क्रिकेट स्टेडियम पर खेला गया था.
महेंद्र सिंह धोनी ने इस टेस्ट मैच ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजो की जमकर क्लास लगाते हुए शानदार और यादगार 224 रन बनाये थे. एमएस धोनी ने चेन्नई टेस्ट की पहली पारी में नंबर 6 पर बल्लेबाजी करते हुए मात्र 265 गेंदों में 224 रनों की जोरदार पारी खेली थी. अपनी इस पारी में धोनी ने 24 चौके और 6 छक्के भी जड़े थे.
टेस्ट क्रिकेट में एमएस धोनी का यह पहला दोहरा शतक रहा था. टीम इंडिया ने यह टेस्ट मैच 8 विकेट से जीतकर अपने नाम किया था. धोनी टीम इंडिया के लिए बतौर विकेटकीपर सबसे तेज दोहरे शतक लगाने वाले खिलाड़ी भी बने थे.
https://youtu.be/tBoECXMdafM