क्रिकेट के मैदान से जुड़ी 10 बड़ी खबरों पर एक नज़र : 27 जनवरी 2017 1

गुरूवार की मिली हार के बाद हर जगह बस भारतीय टीम की हार के चर्चे हो रहे हैं, हर कोई युवा ऋषभ पन्त को भारतीय टीम में खेलते हुए देखना चाहता हैं.

शुक्रवार का दिन भी क्रिकेट के लिए खास रहा. इस लेख के जरिये हम आपके पास तक लेकर आयें हैं. शुक्रवार, 27 जनवरी को क्रिकेट के मैदान से जुड़ी दिनभर की 10 बड़ी खबरें. युवराज सिंह की ऐतिहासिक पारी देखने के बाद रील लाइफ के धोनी ने कहा कुछ ऐसा, जिसे देखने के बाद आप अपनी हंसी नहीं रोक पायेंगे 

Advertisment
Advertisment

आइये डालते हैं, एक नज़र दिनभर की 10 बड़ी खबरों पर-

1- भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली को पद्माश्री देश के चौथे सबसे बड़े अवार्ड से नवाजा गया. विराट कोहली ने जिसके लिया सभी को बहुत बहुत धन्यवाद दियायुवराज सिंह में अभी काफ़ी क्रिकेट बाकी है : विराट कोहली

2- शुक्रवार को भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य तेज गेंदबाज़ मोहम्मद शमी के पिता तौसीफ़ अहमद का दिल दौरा पड़ने से निधन हो गया. मोहम्मद शमी के पिता पिछले काफी समय से बीमार चल रहे थे. तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने उड़ाया विराट कोहली के फील्डिंग का मजाक

3- वेस्टइंडीज के बल्लेबाज क्रिस गेल का कहना हैं, कि वे 50 साल की उम्र तक टी ट्वेंटी क्रिकेट खेलेंगे और 2018 साल में टेस्ट क्रिकेट में वापसी करेंगे. क्रिस गेल ने कहा, कि “मैं 50 साल की उम्र तक क्रिकेट खेलने वाला पहला क्रिकेटर बनना चाहता हूं. मुझे खेलते हुए मेरी बेटी देखे ये मेरी ईच्छा हैं. मेरी बेटी स्टेडियम में बैठकर मुझे खेलते हुए देखे जो मेरे लिए एक बेहतरीन क्षण होगा. मैं एक बार फिर से टेस्ट क्रिकेट खेलूंगा. मैं टेस्ट मैच में 400 रन बनाना चाहता हूं. मैनें 2 तिहरे शतक लगाए हैं और मैं उसे 400 रनों में तब्दील करना चाहता हूं.” क्रिस गेल ने बिग बैश लीग आयोजको को दिया धमकी कहा, मुझे मेरे पैसा चाहिए 

4– अगले महीने से भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार टेस्ट मैचों की श्रृंखला शुरू होने वाली हैं. सीरीज से पहले ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग के अनुसार- ”भारत दौरे पर जा रही ऑस्ट्रेलिया टीम के लिए यह दौरा बहुत कठिन होने वाला है. ऑस्ट्रेलिया ही नहीं बल्कि हर किसी टीम के लिए भारत के जाकर भारत के खिलाफ़ खेलना आसान नहीं होता.” एक बार फिर मैदान पर वापसी को तैयार क्रिकेट इतिहास के सबसे सफल कप्तान रिकी पोंटिंग

Advertisment
Advertisment

5- 30 जनवरी से ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच तीन एकदिवसीय मैचों की श्रृंखला शुरू होने वाली हैं. वनडे सीरीज से पहले ऑस्ट्रेलिया के कप्तान स्टीव स्मिथ न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलते हुए नहीं दिखाई देंगे. दरअसल स्टीव स्मिथ को पाकिस्तान के खिलाफ़ अंतिम मैच में फील्डिंग के दौरान चोट लग गयी थी. इसी वजह से न्यूजीलैंड के विरुद्ध स्मिथ खेलते हुए नहीं दिखाई देंगे. स्टीव स्मिथ ने भारत से टेस्ट सीरीज जीतने के लिए इन खिलाड़ियों पर दिखाया दम

6- आईसीसी ने अपनी ताज़ा वनडे रैंकिंग जारी कर दी हैं. आईसीसी की नई ताजा वनडे रैकिंग में भारतीय कप्तान विराट कोहली तीसरे नंबर पर फिसल गये हैं तो महेंद्र सिंह धोनी 13वे नंबर पहुंचे हैं. भारत के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा 12वे नंबर पर फिसल गये हैं तो शिखर धवन इंग्लैंड के जॉस बटलर के साथ 14वे नंबर पर मौजूद हैं. गेंदबाजी में कोई भी भारतीय गेंदबाज टॉप 10 नहीं हैं. क्रिकेट के दिग्गज स्टार पहले नहीं बनना चाहते थे क्रिकेटर, एक घटना ने बदल दी करियर की दिशा

7– पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान अजहर अली पर एक मैच का प्रतिबंध और उनकी मैच फीस पर 40 प्रतिशत जुर्माना लगा है. आस्ट्रेलिया के खिलाफ अंतिम एकदिवसीय मैच के दौरान सीमित ओवर गति के लिए अली पर जुर्माना लगा है. डेविड वार्नर ने बनाया एक बड़ा रिकॉर्ड पहुंचे सचिन के बराबर

8– भारतीय टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज़ सुनील गावस्कर ने की इंग्लैंड की टीम के कप्तान ओएन मॉर्गन की तारीफ. गावस्कर के अनुसार- ”ओएन मॉर्गन ने कानपुर में जो पारी खेली वह शानदार रही. टीम के दोनों सलामी बल्लेबाज़ बहुत जल्दी आउट हो गये थे. ऐसे में ओएन मॉर्गन ने जिस तरह से पारी को संभाला वह दर्शनीय रहा.” गावस्कर ने ईडन में घंटी बजाकर की खेल की शुरुआत

9– इस महीने के आखिर से ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच तीन वनडे मैचों की श्रृंखला शुरू होने वाली हैं. एकदिवसीय सीरीज से पहले ऑस्ट्रेलिया की टीम के सभी बड़े खिलाड़ियों के अनुसार, न्यूजीलैंड के खिलाफ एकदिवसीय सीरीज में ज्यादा मज़ा नहीं आयेंगा क्योंकि किवी टीम में ब्रेंडन मैकुलम नहीं हैं. रविचंद्रन अश्विन के बैग का पहिया टूटा, रोहित शर्मा ने बताई यह वजह 

10– भारतीय टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली के अनुसार- ”ऋषभ पन्त को अगले होने वाले दो टी ट्वेंटी मैचों में मौका देना चाहिये. ऋषभ पन्त एक लाजवाब युवा बल्लेबाज़ हैं और उनके टीम में शामिल होने से टीम इंडिया का मध्यक्रम होगा.” 

Akhil Gupta

Content Manager & Senior Writer at #Sportzwiki, An ardent cricket lover, Cricket Statistician.