10 मौके जब भारत ने बनाया सबसे कम स्कोर, देखें किस नंबर पर है भारत का ये प्रदर्शन 1
India's Ambati Rayudu (L) is dismissed during the fourth one-day international cricket match between New Zealand and India at Seddon Park in Hamilton on January 31, 2019. (Photo by MICHAEL BRADLEY / AFP) (Photo credit should read MICHAEL BRADLEY/AFP/Getty Images)

भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले गए शुरूआती तीन वनडे मैच भारत की टीम ने आसानी से अपने नाम कर लिए थे. सीरीज का चौथा वनडे मैच आज 31 जनवरी को हैमिल्टन के सेडोन पार्क क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया. यह मुकाबला भी एकतरफा रहा है, लेकिन इस मुकाबले को न्यूजीलैंड की टीम ने जीता है और सीरीज को 1-3 करके अपना खोया हुआ सम्मान पाया है.

मात्र 92 रन पर आउट हुआ भारत 

Advertisment
Advertisment

10 मौके जब भारत ने बनाया सबसे कम स्कोर, देखें किस नंबर पर है भारत का ये प्रदर्शन 2

इस चौथे वनडे मैच का टॉस न्यूजीलैंड की टीम ने जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम न्यूजीलैंड की घातक गेंदबाजी के आगे 30.5 ओवर में मात्र 92 रन पर आउट हो गई है. भारतीय टीम के 7 बल्लेबाज तो दहाई का आंकड़ा भी पार नहीं कर पाये.

मात्र 40 रन के स्कोर पर ही भारतीय टीम मात्र 7 विकेट गंवा चुकी थी. हालाँकि, युजवेंद्र चहल ने 18 रन की नाबाद पारी खेल भारतीय टीम का स्कोर 92 रन तक पहुंचा दिया. भारतीय टीम के सभी प्रमुख बल्लेबाज फ्लॉप साबित हुए है.

10 मौके जब भारत ने बनाया सबसे कम स्कोर, देखें किस नंबर पर है भारत का ये प्रदर्शन 3
credit cricbuzz

भारत का 7वां सबसे कम रन का स्कोर 

Advertisment
Advertisment

10 मौके जब भारत ने बनाया सबसे कम स्कोर, देखें किस नंबर पर है भारत का ये प्रदर्शन 4

भारतीय टीम का यह वनडे क्रिकेट में 7वां सबसे कम रन का स्कोर है. भारत का वनडे क्रिकेट इतिहास का सबसे कम रन का स्कोर 54 रन का है. जो भारतीय टीम ने शारजहां में साल 2000 में बनाया था.

न्यूजीलैंड की धरती पर सबसे कम रन का स्कोर 

10 मौके जब भारत ने बनाया सबसे कम स्कोर, देखें किस नंबर पर है भारत का ये प्रदर्शन 5

भारत का 92 रन का स्कोर वनडे क्रिकेट में, न्यूजीलैंड की धरती पर सबसे कम रन का स्कोर है. इससे पहले भारतीय टीम साल 2003 में काईस्टर्च के मैदान पर 108 रन पर आउट हो गई थी.

92 रन न्यूजीलैंड के खिलाफ भारतीय टीम का दूसरा सबसे कम रन का स्कोर है. इससे पहले साल 2010 में दाम्बुला के मैदान पर भारतीय टीम मात्र 88 रन पर आउट हो गई थी.

यहाँ देखें भारत के टॉप-10 वनडे के सबसे कम रन के स्कोर :

    क्रम     रन       बनाम      स्थान      साल 
1. 54      श्रीलंका   शारजहां      2000
2. 63   ऑस्ट्रेलिया    सिडनी      1981
3. 78     श्रीलंका   कानपुर      1986
4. 79    पाकिस्तान  सियालकोट      1978
5. 88     न्यूजीलैंड    दाम्बुला      2010
6. 91     अफ्रीका    डरबन     2006
7. 92    न्यूजीलैंड   हैमिल्टन     2019
8. 100    ऑस्ट्रेलिया    सिडनी     2000
9. 100    वेस्टइंडीज अहमदाबाद     1993
10. 103      श्रीलंका   दाम्बुला    2010

 

 

अगर आपकों हमारा आर्टिकल पसंद आया, तो प्लीज इसे लाइक करें. अपने दोस्तों तक ये खबर सबसे पहले पहुंचाने के लिए शेयर करें. साथ ही अगर आप कोई सुझाव देना चाहते हैं, तो प्लीज कमेंट करें. अगर आपने अब तक हमारा पेज लाइक नहीं किया हैं, तो कृपया अभी लाइक करें, जिससे लेटेस्ट अपडेट हम आपकों जल्दी पहुंचा सकें.

vineetarya

cricket is my first and last love, I know cricket only cricket, I love watching cricket because cricket is my passion and my passion is my work my favourite player Mike Hussey and Kl Rahul