क्रिकेट के इतिहास में रिवर्स स्विंग के बादशाह 1

क्रिकेट के इतिहास में स्विंग गेंदबाजी को कला माना गया है। हवा में गेंद को लहराना और इंच भर मूव कराना बेशक देखने में सबसे शानदार पल लगता है। रिवर्स स्विंग को क्रिकेट में सबसे बड़ा प्रतिबंध माना गया तब तक जब तक इसका परिचय नहीं कराया गया और बाद में पाकिस्‍तानी तेज गेंदबाजों द्वारा इसमें पूरी तरह महारत हासिल कर ली गई। इसे विश्‍व के कुछ हिस्‍सों में आइरिश स्विंग भी कहा जाता है। स्विंग के कई बेताज बादशाह रहे जिन्‍होंने प्रशंसकों को अपने कौशल से मंत्रमुग्‍ध कर दिया। स्विंग में दोनों शामिल है-पारंपरिक और रिवर्स। रिवर्स स्विंग में गेंद चमक से विपरीत दिशा में जाती है। मगर इसमें मास्‍टरी करना बहुत ही मुश्किल है। यह हर किसी के बस की बात नहीं। सिर्फ उच्‍च शैली वाले गेंदबाज ही इसमें महारत हासिल कर पाते हैं।

आज हम आपको ऐसे ही 10 गेंदबाजों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्‍होंने रिवर्स स्विंग में बादशाहत हासिल करके दुनिया में अपना डंका बजाया।

Advertisment
Advertisment

abhinigam

मै क्रिकेट का बहुत बड़ा प्रसंशक हूँ, क्रिकेट से जुड़ी सभी खबरे मुझे दूसरों के साथ...