क्रिकेट में रन आउट हमेशा दुर्भाग्यपूर्ण हैं । ऐसे बहुत सारे उदाहरण है जहां एक रन आउट ने पूरी तरह से टीम का भाग्य बदल देता है। कभी कभी फिल्डर की कुशल प्रतिभा के परिणाम से बैट्समैन आउट होता है। खेल के इतिहास के दौरान, दुखी और दुर्भाग्यपूर्ण रन आउट के बहुत सारे उदाहरण है। क्रिकेट के 10 सबसे दुर्भाग्यपूर्ण रन आउट की सूची इस प्रकार है:

1. विश्व कप सेमी फाइनल में एलन डोनाल्ड का रन आउट : एलन डोनाल्ड का रन आउट विश्वकप सेमी फाइनल में आउट होना सिर्फ दक्षिण अफ्रीका के लिए ही नही यह पुरे देश के लिए दुःख की बात थी इस रन आउट ने एक देश के सेमी फाइनल जितने के सपने को तोड़ दिया इस रन आउट ने डोनाल्ड का मजाक बना दिया था यह वह समय था जब दक्षिण अफ्रीका के पिछले 3 गेदों पर एक भी रन नही बना था और सबको आलें डोनाल्ड से आशा थी की वो १ रन लेकर दक्षिण अफ्रीका को १९९९ के विश्वकप फाइनल में पहुचाये लेकिन एलेन डोनाल्ड ने दहशत में अपने बल्ले को गिरा दिया और १ मील की दुरी पुरा नही कर पाए और आउट होकर पवेलियन चले गये और उनके साथ ही अफ्रीका का फाइनल में पहुचने का सपना टूट गया ।

Advertisment
Advertisment

2. सचिन का इडेन गार्डन में रन आउट: यह रन आउट क्रिकेट फील्ड में बहुत प्रसिद्ध हुआ इस रन आउट ने स्टेडियम में हिंसा भड़काने का काम किया था जब सचिन ने एक गेद पर ३ रन लेने की कोसिस कर रहे थे तो तीसरे रन के दौरान उनके रास्ते में शोएब अख्तर आ गये और जिसके परिणाम स्वरूप सचिन रन आउट हो गये थे।

3. 2013 में विराट कोहली का रन आउट होना: यह वह समय था जब कोहली अपने पुरे फॉर्म में थे और भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सातवें और निर्णायक एकदिवसीय मैच में अहम भूमिका निभा सकते थे लेकिन रोहित शर्मा के एक गलत फैसले ने कोहली को पवेलियन की रह दिखा दी हालाँकि रोहित ने इस मैच में २०० रन बनाये लेकिन इससे विराट सर विवियन रिचर्ड के सबसे तेज ५०० रन बनाने के रिकॉर्ड को नही तोड़ पाए।

4. सौरव गांगुली का 1999 के विश्व कप में रन आउट: यह कोलकाता के राजकुमार का पहला विश्व कप था और वह शक्तिशाली दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ शतक बनाने के कगार पर थे लेकिन उनके और अजहरुद्दीन के बीच एक गलत फैसले की वजह से गांगुली को ९७ के स्कोर पर अपना विकेट गवाना पड़ा।

5. इंजमाम को रोड्स से धोखा: यह काफी गैर यकीनन और क्रिकेट के इतिहास में सबसे अच्छा रन आउट था। इंजमाम ने एक गेद को पॉइंट फील्ड में खेला और एक रन के लिए भागे लेकिन जोंटी रोड्स ने वह से गुजरते हुए उनकी गिल्लिया बिखेर दिया और इंजमाम को इसकी खबर तक नही हुई और वह पवेलियन वापस भेज दिए गये यह उनके जीवन का सबसे दुर्भाग्य पूर्ण समय था जब वो ऐसे आउट हुए।

Advertisment
Advertisment

6. यूनुस खान रन आउट : वैसे तो ९९ पर आउट होना काफी दर्दनाक होता है लेकिन जब आप १९९ पर आउट हो और वो भी रन आउट तो इससे बुरा किसी बल्लेबाज के लिए हो ही नही सकता। यह २००६ का वह समय था जब यूनुस खान १९९ पर एक टेस्ट मैच में इंडिया के खिलाफ बल्लेबाजी कर रहे थे और सहीद अफरीदी नॉन स्ट्राइक पर थे यूनुस ने एक रन के लिए कॉल किआ और अफरीदी ने कोई जबाब नही दिया और यूनुस खान ने अपना विकेट गवा दिया ।

7. सहवाग का रोमांचक रन आउट होना : यह मैच भारत और श्रीलंका के बिच खेला जा रहा था और सहवाग ४५ पर बल्लेबाजी कर रहे थे। सहवाग ने एक गेद पर दो रन लेने की कोशिस की लेकिन दूसरा रन पूरा करने के पहले मलिंगा ने गिल्लिया बिखेर दी और सहवाग को न चाहते हुए भी पवेलियन जाना पड़ा।

8. अमित मिश्रा की बदकिस्मती: यह उस मैच की घटना है जो IPL-7 में राजस्थान रॉयल्स और सन राइज़र हैदराबाद के बिच खेला जा रहा था और अमित मिश्रा बल्लेबाजी कर रहे थे उन्होंने फॉल्कनर की एक गेद को हिट करने की कोशिस में क्रिच से काफी बहर आ चुके थे लेकिन गेद मिस हो गयी और विकेट कीपर संजू सैमसन ने गेद को विकेट पर हिट करने के लिए थ्रो किया लेकिन गेद बिना हिट किये फॉल्कनर द्वारा पकड़ी गयी लेकिन गेद फॉल्कनर से भी स्टंप पर हिट न हो सकी और अंत में तीसरे प्रयास में सैमसन ने गिल्लिया बिखेर दी फिर भी मिश्रा अपनी क्रिच तक नही पहुच पाए थे।

9. सचिन का अचम्भित करने वाला रन आउट :दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेले जा रहे एक सीरीज में सचिन ३ बार ९९ पर आउट हुए थे इनमे एक रन आउट भी था जब सचिन ९८ पर खेल रहे थे उसी टाइम उन्होंने एक गेद को 2 रन के लिए मिडिल में खेला लेकिन दूसरा रन पूरा करने के पहले उनकी गिल्लिया बिखेरी जा चुकी थी और सचिन एक बार फिर ९० नर्वस का शिकार हुए।

10. 2003 के विश्व कप में गिलक्रिस्टका रन आउट : यह 2003 पर विश्व कप था और यह ऑस्ट्रेलियाई विकेट कीपर एडम गिलक्रिस्ट के लिए एक महान विश्व कप था।श्रीलंका के खिलाफ एक मैच में गिलक्रिस्ट शानदार ढंग से बल्लेबाजी कर रहे थे , लेकिन फिर उनके और पोंटिंग के बीच हुए एक गलत फैसले की वजह से गिलक्रिस्ट को 99 के स्कोर पर अपना विकेट गवाना पड़ा।

Sportzwiki संपादक

sportzwiki हिंदी सभी प्रकार के स्पोर्ट्स की सभी खबरे सबसे पहले पाठकों तक पहुँचाने के...