क्रिकेट के मैदान से जुड़ी 10 बड़ी खबरों पर एक नज़र : 25 जनवरी 2017 1

भारत और इंग्लैंड के बीच तीन टी ट्वेंटी मैचों की श्रृंखला शुरू होने वाली और क्रिकेट के गलियारों में इस श्रृंखला को लेकर काफी दिलचस्पी हैं. एक तरह जहाँ भारत और इंग्लैंड खिलाड़ी टी ट्वेंटी श्रृंखला की तैयारियों में जुटे हुए हैं, तो दूसरी तरह पाकिस्तानी के खिलाड़ियों को सता रही हैं अपने घर की याद.

बुधवार का दिन भी क्रिकेट के लिए खास रहा. इस लेख के जरिये हम आपके पास तक लेकर आयें हैं. बुधवार, 25 जनवरी को क्रिकेट के मैदान से जुड़ी दिनभर की 10 बड़ी खबरें. युवराज सिंह की ऐतिहासिक पारी देखने के बाद रील लाइफ के धोनी ने कहा कुछ ऐसा, जिसे देखने के बाद आप अपनी हंसी नहीं रोक पायेंगे 

Advertisment
Advertisment

आइये डालते हैं, एक नज़र दिनभर की 10 बड़ी खबरों पर-

1] भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज़ रिद्धिमान साहा के अनुसार, उन्होंने ईरानी ट्राफी में जो लाजवाब दोहरा शतक लगाया उसका पूरा श्रेय भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व विस्फोटक सलामी बल्लेबाज़ वीरेंद्र सहवाग को जाता हैं. पार्थिव पटेल के साथ प्रतिस्पर्धा का कोई दबाव नहीं है : रिद्धिमान साहा 

2] आज भारतीय टेस्ट टीम के मुख्य बल्लेबाज़ चेतेश्वर पुजारा का जन्मदिन हैं. चेतेश्वर पुजारा का जन्म राजकोट के पास के एक गावं में (25 जनवरी 1988) को हुआ था और आज चेतेश्वर पुजारा अपना 29वां जन्मदिवस बना रहे हैं. विडियो : एंडरसन की गेंद पर चेतेश्वर पुजारा का यह आउट होना पैदा कर गया काफी सवाल

3] पाकिस्तान की एकदिवसीय टीम के कप्तान अजहर अली के अनुसार “हम इंग्लैंड दौरे के बाद एक हफ्तें के लिए घर गये थे और उसके बाद से हम घर पर नहीं गये तो इस वजह से खिलाड़ी पिछले कई महिनों से घर से दूर हैं और ये मुश्किल समय हैं. अब घर पर जाने से पहले हम कल अपना आखिरी मैच इस दौरे का खेलेंगे और इस मैच को जीतकर हम घर जाना चाहेंगे.” सैयद मुश्ताक अली ट्राफी के लिए सुब्रमण्यम बद्रीनाथ को मिली हैदराबाद की कप्तानी

Advertisment
Advertisment

4] इंग्लैंड की टीम के ऑल राउंडर मोईन अली ने पाकिस्तान सुपर लीग से अपना नाम वापस ले लिए हैं. मोईन अली को पाकिस्तान सुपर लीग में क्वेटा ग्लैडिएटर की टीम में चुना गया था. दरअसल मोईन अली अपने परिवार के साथ सऊदी अरब में हज यात्रा पर जाने वाले हैं. यही कारण हैं, कि मोईन अली पाकिस्तान सुपर लीग के दूसरे सत्र खेलते हुए नहीं दिखाई देंगे. सानिया मिर्ज़ा के एक लेटेस्ट फोटो हुआ सोशल मीडिया पर वायरल लोगों ने किये भद्दे कमेंट्स 

5] आज बिग बैश लीग का दूसरा सेमी फाइनल मैच खेला गया. जहाँ सिडनी सिक्सर्स की टीम ने शानदार खेल दिखाते हुए ब्रिसबेन हीट को हरा दिया और फाइनल में जगह बनाई. दोनों टीमों के बीच मैच का फैसला एक रोमांचक सुपर ओवर में निकाला गया. बिग बैश का फाइनल मुकाबला शनिवार, 28 जनवरी को पर्थ स्कोचर्स और सिडनी सिक्सर्स की टीमों के बीच खेला जायेंगा. विडियो : 45 वर्षीय ब्रैड हॉग ने दिखाया अपनी गेंदबाज़ी का जलवा, बाउंसर फेंक लिया विकेट 

6] भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने इंग्लैंड एक खिलाफ टी ट्वेंटी मैच से पहले कहा हैं, कि  “युवराज सिंह क्रिकेट के छोटे प्रारूप के बहुत अच्छे बल्लेबाज़ है. वह अकेले ही भारतीय टीम को जीत तक पहुँचा सकते है और ऐसा उन्होंने भारतीय क्रिकेट के इतिहास में बहुत बार करके दिखाया है.” भारत में महिलाओं के प्रति बढ़ते अत्याचार पर भड़के विराट कोहली और अनुष्का शर्मा

7] 2017 में होने वाले नेत्रहीन क्रिकेट वर्ल्ड कप में ओक्सी हेल्थकेयर करेगा मेडिकल स्पोंसर.  इस वर्ल्ड कप की शुरुआत 31 जनवरी से दिल्ली में होगी और इसका फाइनल बेंगलुरू में 12 फरवरी को होगा.

8] वनडे सीरीज हारने के बाद इंग्लैंड की टीम के कप्तान ओएन मॉर्गन के अनुसार भारत के विरुद्ध टी ट्वेंटी पूरे आत्मविश्वास के साथ मैदान पर उतरेंगे और मेजबान भारतीय टीम को अच्छी चुनौती देंगीविडियो : अपनी बेटी जीवा कों धोनी दे रहे है प्रारम्भिक शिक्षा विडियो हो रही वायरल 

9] ऑस्ट्रेलिया की टीम के ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ ग्लेन मैक्सवेल के अनुसार, वो खुद को आगामी चैंपियंस ट्राफी के लिए तैयार कर रहे हैं. यही नहीं मैक्सवेल ने अभी पाकिस्तान के खिलाफ़ हुए मैचों में अपने प्रदर्शन को लेकर कहा, “मेरा प्रदर्शन अभी मुझे संतुष्ट नहीं कर रहा है, क्योंकि कभी मेरी बल्लेबाज़ी दिखती है, कभी गेंदबाज़ी दिखती है, लेकिन मैं दोनों को एक साथ लेकर चलना चाहता हूँ.” ग्लेन मैकग्राथ ने दिया ऑस्ट्रेलिया को भारत को भारत में ही मात देने का मन्त्र

Akhil Gupta

Content Manager & Senior Writer at #Sportzwiki, An ardent cricket lover, Cricket Statistician.