10 ततेंडा तायबू ( 5’5 “) 
तायबू एक पूर्व जिम्बाब्वे क्रिकेटर हैं जो मुख्य रूप से एक विकेटकीपर -सह- बल्लेबाज थे लेकिन स्पिन गेंदबाज़ी में भी सक्षम थे. इन्होने वेस्टइंडीज के खिलाफ 2001 में अपने अंतरराष्ट्रीय करियर की शुरुआत की थी और 29 की कम उम्र में ही 2012 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया था.

9. डेविड विलियम्स( 5’4 “)
डेविड विलियम्स पूर्व वेस्टइंडीज विकेटकीपर -सह- बल्लेबाज है जिन्होंने 1992 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अपना अंतरराष्ट्रीय करियर शुरू किया था.

Advertisment
Advertisment

8. एल्विन कालीचरण ( 5’4 “)
21 मार्च 1949 को जन्मे एल्विन कालीचरण एक पूर्व वेस्टइंडीज बल्लेबाज हैं. इन्होने न्यूजीलैंड के खिलाफ 1972 में अपने अंतरराष्ट्रीय करियर की शुरुआत की थी. वह 1975 और 1979 में क्रिकेट विश्व कप विजेता टीम का हिस्सा थे.

7. मोमिनुल हक ( 5’3.5 “)
मोमिनुल हक, धीमी हाथ के ऑर्थोडॉक्स गेंदबाजी क्षमताओं के साथ बाएं हाथ के बांग्लादेशी बल्लेबाज हैं. इन्होने 2012 में वेस्टइंडीज के खिलाफ अपने अंतर्राष्ट्रीय करियर की शुरुआत की थी.

6. हैरी पिल्लिंग ( 5’3 “)
हैरी पिल्लिंग एक अंग्रेजी क्रिकेटर थे. दाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने लंकाशायर के लिए 15,000 से अधिक प्रथम श्रेणी रन बनाए हैं. वह 1962-1982 तक इस टीम के लिए काउंटी क्रिकेट खेले थे.

5. गुंडप्पा विश्वनाथ ( 5’3 “)
गुंडप्पा रंगनाथ विश्वनाथ एक पूर्व भारतीय क्रिकेटर हैं. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 1969 में अपने अंतरराष्ट्रीय करियर की शुरुआत करने के बाद वह 1970 के दशक के दौरान भारत के बेहतरीन बल्लेबाजों में से एक बन गए थे. वह महान क्रिकेटर सुनील गावस्कर के साले हैं.

Advertisment
Advertisment

4. पार्थिव पटेल ( 5’3 “)
भारतीय खिलाडी पार्थिव पटेल ने जनवरी 2003 में न्यूजीलैंड के खिलाफ अपने वनडे करियर की शुरुआत की वहीँ 2002 में नॉटिंघम में इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट में खेलते हुए टेस्ट क्रिकेट में कदम रखा. भारत के लिए केवल 20 टेस्ट मैच खेलते हुए इन्होने 29.69 की औसत के साथ 683 रन बनाए. इसके अलावा वन डे में 736 रन बनाये और सिर्फ 2 टी -20 खेले हैं.

3. मुशफिकुर रहीम ( 5’3 “)
मुशफिकुर रहीम बांग्लादेश क्रिकेट टीम केविकेट कीपर ,बल्लेबाज़ व् कप्तान रहे हैं. इन्होने इंग्लैंड के खिलाफ 16 साल की उम्र में 2005 में टेस्ट क्रिकेट में कदम रखा था.

2. टिच फ्रीमैन ( 5’2 “)
अल्फ्रेड पर्सी फ्रीमैन , एक अंग्रेजी क्रिकेटर थे जिन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 1924 में अपने अंतरराष्ट्रीय करियर की शुरुआत की थी. इंग्लैंड के लिए खेले सिर्फ 12 मैचों में इन्होने 66 टेस्ट विकेट झटके थे.

1. टिच कनफ़ोर्ड (5 )
वाल्टर लैटर कनफ़ोर्ड एक अंग्रेजी क्रिकेटर थे जिन्होंने केवल 4 टेस्ट खेले और उनमे कुल 36 रन बनाए, वह मुश्किल से पांच फुट के थे इसलिए ‘टिच’ उनका उपनाम रखा गया था. विश्व क्रिकेट के इतिहास में और अपने देश के लिए अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेटखेलने वाले खिलाडियों में कनफ़ोर्ड सबसे कम हाइट के खिलाडी हैं.

Sportzwiki संपादक

sportzwiki हिंदी सभी प्रकार के स्पोर्ट्स की सभी खबरे सबसे पहले पाठकों तक पहुँचाने के...