महेंद्र सिंह धोनी एक ऐसा नाम जिसका हर कोई मुरीद हैं. धोनी ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी से लेकर अपनी दमदार कप्तानी तक से सभी को अपना दिवाना बनाया. अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर महेंद्र सिंह धोनी ने एक नहीं, बल्कि कई ऐतिहासिक कीर्तिमान स्थापित किये. कई रिकार्ड्स तो ऐसे भी रहे, जिन पर अकेले एमएस धोनी का ही नाम अंकित हैं.
इस लेख के माध्यम से आज हम आपको महेंद्र सिंह धोनी द्वारा बनाये गये 10 ऐसे विश्व रिकार्ड्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनके बारे में आपको शायद ही पता हो.
आइये डालते हैं, एक नजर धोनी द्वारा बनाये गये 10 विश्व रिकार्ड्स पर :
10 . आईसीसी की तीनों ट्रॉफी जीतने वाले एकमात्र कप्तान
महेंद्र सिंह धोनी दुनिया के एकमात्र ऐसे कप्तान हैं, जिन्होंने आईसीसी की तीनों ट्रॉफी जीतकर इतिहास रचा हैं. एक कप्तान के रूप में महेंद्र सिंह धोनी ने साल 2007 में ट्वेंटी-20 विश्व कप, साल 2011 में एकदिवसीय विश्व कप और साल 2013 में चैंपियंस ट्रॉफी जीती थी.
साल 2007 में टीम इंडिया ने वर्ल्ड टी-20 के फाइनल में कट्टर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को 5 रन हराया था, जबकि साल 2011 में टीम इंडिया ने श्रीलंका को हराकर एकदिवसीय विश्व कप जीता था. फाइनल में भारत ने श्रीलंका को 6 विकेट से मात दी थी. साल 2013 की चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में भारत में मेजबान इंग्लैंड को धुल चटाई थी.
एमएस धोनी से पहले आज तक किसी भी कप्तान ने आईसीसी की तीन ट्रॉफी नहीं जीती हैं. यह वाकई में एक बड़ा कीर्तिमान हैं, जो हमारे महेंद्र सिंह धोनी के नाम पर दर्ज हैं.