क्रिकेट इतिहास के 3 सबसे बड़े रिकॉर्ड जों सिर्फ वीरेंद्र सहवाग के नाम है 1

नवाब अॉफ नजफगढ़ कहें या फिर सुल्तान अॉफ मुल्तान कहें, विरेंद्र सहवाग दुनिया के सबसे खतरनाक बल्लेबाज थे. विरेंद्र सहवाग ने पिछले साल अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लिया, लेकिन विरेंद्र सहवाग को कोई भी गेंदबाज और उनके फैन्स कभी नहीं भुला सकते.

यह भी पढ़े: 5 ऐसी घटनाये जब सहवाग ने उड़ाया विरोधी खिलाड़ियों का मजाक

Advertisment
Advertisment

एक समय ऐसा था, जब यह भारतीय खिलाड़ी सचिन के साथ मैदान पर बल्लेबाजी के लिए उतरता था, तो लोगों की साँसे थम जाती थी, क्योंकि भारत का एक दिग्गज बल्लेबाज, सर पर तिरंगा लगाये विरोधी गेंदबाजों की लाइन लेंथ बिगाड़ रहा होता था, स्टेडियम के साथ-साथ घरो में बैठ कर क्रिकेट मैच देख रहे लोग अपने आप को इस दिग्गज बल्लेबाज के पहले ही गेंद पर बेख़ौफ़ अंदाज में चौका छक्का लगाते हुए देखकर ताली बजाने से अपने आप कों नहीं रोक पाते थे.

Indian cricketer Virender Sehwag walks back to the pavilion after his dismissal at 96 runs during the opening one-day international (ODI) match between Sri Lanka and India at the Suriyawewa Mahinda Rajapakse International Cricket Stadium in the southern district of Hambantota on  July 21, 2012.  AFP PHOTO/Ishara S. KODIKARA        (Photo credit should read Ishara S.KODIKARA/AFP/GettyImages)

पाकिस्तान के शोयब अख्तर हो या फिर ऑस्ट्रेलिया के ब्रेट ली, मैक्ग्रा या फिर साउथ अफ्रीका के डेल स्टेन अगर सहवाग बल्लेबाजी कर रहे हो तो हर देश के कप्तान कों सोचना पड़ता था, कि अब किसे गेंदबाजी के लिए भेजे, तो सामने वाला गेंदबाज यही सोचता था अब कैसी गेंद डाले.

जब सचिन ने 200 रनों का रिकॉर्ड रन बनाये, तो सबकों यही लगता था, कि अब यह रिकॉर्ड काफी लम्बे समय तक रहने वाला है, लेकिन वो सचिन ही थे जिन्होंने कहा था कि जल्द ही यह रिकॉर्ड वीरेंद्र सहवाग तोड़ सकते है, और हुआ भी वहीं सहवाग ने सचिन का वो रिकॉर्ड तोड़ डाला, हालाँकि मौजुदा भारतीय टीम के रोहित शर्मा ने भी यह कारनामा किया.

Advertisment
Advertisment


20476166332_b5cdde0bce_indian-cricket-fansआइये अब आगे की स्लाइड में हम आपको बताते हैं विरेंद्र सहवाग के 3 सबसे बड़े रिकॉर्ड, जो सिर्फ सहवाग के ही नाम है:

sagar mhatre

I am sagar an ardent fan of cricket. I want to become a cricket writer, i always suport virat kohli and ms dhoni in every international match, but not in ipl in ipl i always chear for mumbai indian and...