These 4 teams have qualified in IPL 2023, these 6 teams will be out

IPL 2023 अब अपने समाप्ती के तरफ बढ़ रहा है. आईपीएल 2023 में कुल 74 मुकाबले होने हैं जिसमें से 55 मुकाबले खेले जा चुके हैं. जिसमें कुछ टीमों ने अच्छा प्रदर्शन करते हुए लगभग-लगभग आईपीएल 2023 के प्लेऑफ में अपनी जगह बना ली है. बता दें कि आईपीएल 2023 के प्लेऑफ में कुल 4 टीमें ही क्वालीफाई कर पाएंगी ऐसे में 6 टीमों को बाहर होना पड़ेगा और आज के इस लेख में हम आपको उन 4 टीमों के बारे में बताएंगे जो प्लेऑफ में जा सकती हैं.

गुजरात टाइंटस

These 4 teams have qualified in IPL 2023, these 6 teams will be out

Advertisment
Advertisment

आईपीएल 2022 की विजेता टीम गुजरात टाइटंस इस साल भी काफी अच्छा प्रदर्शन कर रही है. गुजरात ने इस साल अब तक 11 मुकाबले खेले है जिसमें से 8 मुकाबले में जीत हासिल कर IPL 2023 के प्लेऑफ में जगह बना चुकी है. इसके अलावा गुजरात के अभी तीन मुकाबले बाकी हैं. जिसमें अगर गुजरात को जीत हासिल होता है तो वो पिछली बार की तरह इस बार भी प्वाइंट टेबल में शीर्ष पर रहेगी.

चेन्नई सुपर किंग्स

These 4 teams have qualified in IPL 2023, these 6 teams will be out

धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स का आईपीएल 2022 में काफी ख़राब प्रदर्शन रहा था. और चेन्नई पिछले साल प्वाइंट टेबल में 9वें नंबर पर थी लेकिन इस साल चेन्नई ने अब तक काफी अच्छा प्रदर्शन किया है और इसी वजह से इस वक्त चेन्नई प्वाइंट टेबल में दूसरे नंबर पर है. चेन्नई के पास इस वक्त 15 प्वाइंट है और अभी 2 मुकाबले और बचे हुए हैं. ऐसे में अगर चेन्नई इन दिनों मुकाबले में से किसी भी एक मुकाबले में जीत हासिल करती है तो आईपीएल 2023 के प्लेऑफ में क्वालीफाई कर जाएगी.

मुंबई इंडियंस

These 4 teams have qualified in IPL 2023, these 6 teams will be out

Advertisment
Advertisment

इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर मुंबई इंडियंस का नाम शामिल है. मुंबई इंडियंस ने इस साल आईपीएल के शुरुआत में काफी ख़राब प्रदर्शन किया था लेकिन बाद में मुंबई के खिलाड़ियों ने सबकुछ मैनेज कर लिया और अब मुंबई की टीम 11 मुकाबलों में से 6 में जीत हासिल कर 12 प्वाइंट के साथ IPL 2023 के प्वाइंट टेबल में तीसरे नंबर पर मौजूद है और अभी मुंबई के 3 मुकाबले बाकि हैं ऐसे में मुंबई अपने आने वाले मुकाबलों जीत हासिल करती है तो वो प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर जाएगी.

लखनऊ सुपर जायंट्स

These 4 teams have qualified in IPL 2023, these 6 teams will be out

इस लिस्ट में चौथे नंबर पर लखनऊ की टीम शामिल है. लखनऊ ने अब तक खेले गए 11 मुकाबलों में से 5 मुकाबलों में जीत हासिल किया है और 1 मुकाबला बारिश के वजह से रद्द हो गया था ऐसे में लखनऊ 11 प्वाइंट के साथ आईपीएल 2023 के प्वाइंट टेबल में चौथे नबंर पर मौजूद है. लखनऊ के अभी 3 मुकाबले बाकि हैं और आने वाले 3 मुकाबले में लखनऊ की टीम जीत हासिल करती है तो वो आईपीएल 2023 के प्लेऑफ में जगह बना सकती है.

ये टीमें होंगी बाहर

These 4 teams have qualified in IPL 2023, these 6 teams will be out

बता दें कि IPL 2023 के प्लेऑफ में सिर्फ 4 टीमें ही क्वालीफाई कर पाएंगी और बाकि की बची टीमें बाहर हो जाएंगी. वहीं इस साल प्लेऑफ से बाहर होने वाली टीमों के बारे में बात करें तो दिल्ली कैपिटल्स कल चेन्नई के खिलाफ मिली हार के बाद बाहर हो गई और बाकी की बची टीमें जैसे सनराइजर्स हैदराबाद, पंजाब किंग्स, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर, कोलकाता नाइट राइडर्स और राजस्थान रॉयल्स की टीमें प्लेऑप से बाहर होने के बस एक कदम की दूरी पर हैं अगर इन टीमों ने अपना एक भी मुकाबला गंवा दिया तो ये टीमें लगभग-लगभग आईपीएल 2023 के प्लेऑफ से बाहर हो जाएंगी.

यह भी पढ़ें-VIDEO: जीत के बाद अपने पिता को देख सीधे गले से जा लिपटी जीवा, बाप-बेटी के प्यार का दिल छूने वाला वीडियो हुआ वायरल

Nitish Kumar Kushwaha

Sports Journalist At Sportzwiki