विराट कोहली: आईपीएल 2023 (IPL 2023) का सीजन अब खत्म होने की कगार पर है। 28 मई को इस सीजन का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। हार बार की तरह इस सीजन में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर खिताब जीतने का सपना सपना ही रह गया। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की ओर से विराट कोहली और फाफ डू प्लेसिस ने दोनों ने इस सीजन बड़ा ही शानदार प्रदर्शन किया।
लेकिन फिर भी RCB प्लेऑफ तक नहीं पहुँच पाई। विराट ने इस सीजन तीसरी बार 600 के ऊपर बनाए। विराट अगले साल शायद RCB के लिए शायद न खेले। इसकी 3 बड़ी वजहें हैं। आइए जानते हैं।
विराट कोहली इन बड़े कारणों से छोड़ सकते हैं RCB का साथ
1. अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट पर ज्यादा ध्यान देने के लिए छोड़ सकते हैं RCB
आईपीएल 2023 (IPL 2023) RCB के दिग्गज खिलाड़ी विराट कोहली के पिछले कुछ साल सबसे शानदार रहे हैं। इस साल उन्होंने 14 मुकाबलों में 53.25 की औसत से 639 रन बनाए। जिनमें 5 अर्धशतक और 2 शतक जड़े। कोहली ने अपने दम पर इस सीजन RCB को कई मुकाबले जिताए।
अब इस सीजन के बाद विराट कोहली अगेल सीजन RCB को छोड़ सकते हैं। कोहली अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट पर ध्यान देने के लिए आईपीएल से विराम ले सकते हैं। 2 महीने आईपीएल में बिज़ी रहने के बाद खिलाड़ी शारीरिक और मानसिक रूप से काफी थक जाते हैं। जिसका असर उनपर साफ दिखता है। अपने अंतर्राष्ट्रीय को और लंबा करने के लिए कोहली आईपीएल से दूरी बना सकते हैं।
2. टेस्ट वनडे पर फोकस करने के लिए टी20 छोड़ सकते हैं
विराट कोहली भारत के लिए फिलहाल सभी फॉर्मेट खेलते हैं। उनपर हर फॉर्मैट में अच्छा प्रदर्शन करने का दवाब रहता है। काभी-कभार ऐसा होता है कि एक फॉर्मेट में से दूसरे में जाने पर प्रदर्शन में गिरावट आ जाती है।
खेलने के अंदाज को भी फॉर्मेट के हिसाब से बदलना होता है जिससे काफी मुश्किल होती है। इसी के चलते विराट वनडे और टेस्ट में अपने प्रदर्शन पर फोकस करने के लिए टी20 से संन्यास ले सकते हैं। ताकि उनका पूरा ध्यान टेस्ट और वनडे पर रहे।
3. युवाओं को मौके देने के लिए ले सकते हैं संन्यास
विराट कोहली अबतक आईपीएल के 16 सीजन खेल चुके हैं। कोहली अबतक 237 मुक़बाले खेल चुके हैं। उन्होंने लगभग हर रिकॉर्ड अपने कर लिया है सिवाय ट्रॉफी जीतने के। विराट अब एक आइकान बन चुके हैं उन्हें किसी को भी कुछ साबित करने की जरूरत नहीं है।
ऐसे में अब वो अगर वो आईपीएल खेलना छोड़ दें तो उनकी जगह युवा खिलाड़ियों को मौका मिल सकता है। कोहली अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में भी कई बार अपनी जगह युवाओं को बल्लेबाजी करने के लिए भेज चुके हैं। अब अगर वो युवा खिलाड़ी को मौका देने के लिए आईपीएल से दूरी बना लें तो इसमें हैरत की बात नहीं होगी।