टी-20 में सबसे बड़े व्यक्तिगत स्कोर करने के मामले में टॉप पर है ये पांच भारतीय बल्लेबाज 1

टीम इंडिया 3 जुलाई से इंग्लैंड के खिलाफ तीन टी-20 मैच की सीरीज खेलने वाली है. इसके बाद तीन वनडे मैचों की सीरीज खेली जाएगी. जबकि इसके बाद पांच वनडे मैचों की सीरीज होगी.

ऐसे में भारतीय टीम टी-20 सीरीज में जीत दर्ज कर दौरे की शुरुआत अच्छी करना चाहेगी, लेकिन फ़िलहाल चलिए हम आपको ऐसे पांच भारतीय बल्लेबाजों के बारे में बताते हैं जिन्होंने टी-20 में जबरदस्त बल्लेबाजी करते हुए व्यक्तिगत एक बड़ा स्कोर बनाया.

Advertisment
Advertisment

5 .रोहित शर्मा (97 रन)

टी-20 में सबसे बड़े व्यक्तिगत स्कोर करने के मामले में टॉप पर है ये पांच भारतीय बल्लेबाज 2

रोहित शर्मा सीमित ओवरों में भारतीय टीम के एक जबरदस्त सलामी बल्लेबाज हैं. अभी हाल में आयरलैंड में खेली गयी टी-20 सीरीज के पहले ही मैच में रोहित शर्मा ने जबरदस्त पारी खेलते हुए 97 रन बनाए. जिसमें रोहित का स्ट्राइक रेट 159.01 रहा. इस दौरान उन्होंने पांच छक्के और 8 चौके लगाए.

4. सुरेश रैना (101 रन)

Advertisment
Advertisment

टी-20 में सबसे बड़े व्यक्तिगत स्कोर करने के मामले में टॉप पर है ये पांच भारतीय बल्लेबाज 3

टी-20 फॉर्मेट के सुरेश रैना एक धमाकेदार बल्लेबाज हैं. 2 मई 2010 को रैना ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ ग्रॉस आईसलेट मैदान पर जबरदस्त बल्लेबाजी करते हुए 60 गेंदों पर 101 रनों की पारी खेली थी. अपनी इस पारी में रैना ने 9 चौके और 5 छक्के लगाए.

3. रोहित शर्मा (106)

टी-20 में सबसे बड़े व्यक्तिगत स्कोर करने के मामले में टॉप पर है ये पांच भारतीय बल्लेबाज 4

टी-20 में व्यक्तिगत सबसे बड़ा तीसरा स्कोर भी रोहित शर्मा के नाम है. 2 अक्टूबर 2015 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ धर्मशाला स्टेडियम में रोहित ने धमाकेदार बल्लेबाजी करते हुए 106 रनों की पारी खेली थी. 66 गेंदों की अपनी इस पारी में रोहित ने 12 चौके और 5 छक्के लगाए.

2. केएल राहुल (नाबाद 110)

टी-20 में सबसे बड़े व्यक्तिगत स्कोर करने के मामले में टॉप पर है ये पांच भारतीय बल्लेबाज 5

भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज बनते जा रहे केएल राहुल ने 27 अगस्त 2016 को वेस्ट इंडीज के खिलाफ लौडरहिल स्टेडियम में 51 गेंदों पर नाबाद 110 रनों की बेहतरीन पारी खेली. इस दौरान राहुल ने 12 चौके और 5 छक्के लगाए. जबकि स्ट्राइक रेट 215.68 का रहा.

1. रोहित शर्मा- 118 रन

टी-20 में सबसे बड़े व्यक्तिगत स्कोर करने के मामले में टॉप पर है ये पांच भारतीय बल्लेबाज 6

टीम इंडिया की ओर से खेलते हुए टी-20 में सबसे बड़ा स्कोर बनाने का रिकॉर्ड भी रोहित शर्मा के नाम ही है. 22 दिसम्बर 2017 को श्री लंका के खिलाफ इंदौर में विस्फोटक अंदाज़ में बल्लेबाजी करते हुए रोहित ने 43 गेंदों पर 118 रनों की एक विशाल पारी खेली थी. 274.41 की स्ट्राइक रेट की अपनी इस पारी में रोहित शर्मा ने 12 चौके और 10 छक्के जड़े थे.