Top 5 bowlers with most four wickets in the history of IPL

IPL: 26 मार्च से आईपीएल 2022 (IPL 2022) की शुरुआत हो रही है जिसका फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इस टूर्नामेंट का समापन 29 मई को होगा। इसके साथ ही इस सीजन में दो नई टीमों की भी एंट्री हुई है, जिससे इस बार काफी रोमांच देखने को मिलेगा। आईपीएल 2022 (IPL 2022) का पहला मुकाबला पिछले बार की चैंपियन चेन्नई सुपरकिंग्स और उपविजेता टीम कोलकाता नाईट राइडर्स के बीच खेला जाएगा।

आईपीएल (IPL) में चौके और छक्कों की बरसात तो होती ही है, साथ ही साथ गेंदबाज भी धराधर विकेट चटकाते हुए नजर आते हैं। ऐसे में आज हम आपको उन गेंदबाजों के बारे में बताएंगे जिन्होंने आईपीएल (IPL) में सबसे ज्यादा बार चार विकेट अपने नाम किए हैं।

Advertisment
Advertisment

क्रिस मॉरिस

Chris Morris four wickets in the history of IPL

इस लिस्ट में पांचवें स्थान पर क्रिस मॉरिस हैं। दक्षिण अफ्रीकी पूर्व ऑलराउंडर ने आईपीएल (IPL) में 4 बार चार विकेट लिए हैं। उन्होंने 81 मैचों में कुल 95 विकेट हासिल किये हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन 4/23 है। पिछले साल वो  राजस्थान रॉयल्स का हिस्सा थे लेकिन अब मॉरिस ने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट को अलविदा कह दिया है।

कगिसो रबाडा

Kagiso Rabada four wickets in the history of IPL

इस लिस्ट में चौथे स्थान पर कगिसो रबाडा हैं जिन्होंने आईपीएल (IPL) में 4 मौकों पर चार विकेट लिए हैं। दक्षिण अफ्रीका का यह तेज गेंदबाज आईपीएल के 50 मैचों में 76 विकेट हासिल कर चुका है। एक मैच में उनका सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन 4/21 है। इस सीजन में कगिसो रबाडा पंजाब किंग्स की तरफ से खेलते हुए अंजार आएँगे।

Advertisment
Advertisment

अमित मिश्रा

Amit Mishra four wickets in the history of IPL

इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर अमित मिश्रा हैं। दाएं हाथ के स्पिनर ने आईपीएल (IPL) में 4 बार चार विकेट लिए हैं। आईपीएल के 154 मैचों में उन्होंने 166 विकेट हासिल किये हैं।  एक पारी में उनका सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी आंकड़ा 5/17 है। पिछले सीजन में  वो दिल्ली का हिस्सा थे लेकिन इस बार नीलामी में उन्हें कोई खरीददार नहीं मिला।

लसिथ मलिंगा

Lasith Malinga four wickets in the history of IPL

इस लिस्ट में दूसरे स्थान पर लसिथ मलिंगा हैं जिन्होंने आईपीएल (IPL) में कुल 6 बार चार विकेट लिए हैं। श्रीलंका के पूर्व गेंदबाज ने एक बार पांच विकेट भी हासिल किये हैं। आईपीएल के 122 मैचों में दाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने 170 विकेट झटके हैं। आईपीएल की शुरुआत से ही मलिंगा मुंबई इंडियंस का हिस्सा रहे। एक मैच में उनका सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन 5/13 है। मलिंगा अब क्रिकेट के सभी प्रारूप से संन्यास ले चुके हैं।

सुनील नरेन

 Sunil Narine four wickets in the history of IPL

इस लिस्ट में पहले स्थान पर सुनील नरेन हैं। वेस्टइंडीज के स्पिनर ने आईपीएल (IPL) में 7 बार चार विकेट लिए हैं। दाएं हाथ के स्पिनर ने भी एक बार पांच विकेट हासिल किये हैं।  एक मैच में उनका सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन 5/19 है। आईपीएल के 134 मैचों में वो 143 विकेट हासिल कर चुके हैं।  इस सीजन में वो केकेआर की तरफ से ही खेलते हुए नजर आएँगे।