दुनिया का एकलौता भारतीय बल्लेबाज जिसने लिए है टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा कैच 1

क्रिकेट के मैदान पर हमेशा ही एक अच्छे गेंदबाज को कैच द्वारा विकेट लेने के लिए एक बेहतरीन फील्डर की जरू रत पड़ती है। क्षेत्ररक्षण कर रहे एक प्लेयर भी उतना ही किसी भी मैच के रूख को पलटने का माद्दा रखता है,जितना कोई बल्लेबाज या फिर कोई दिग्गज गेंदबाज।

अगर क्रिकेट के मैदान पर फील्डिंग में सबसे महत्वपूर्ण एरिया की बात किया जाए, तो विकेटकीपर के बाद अगर किसी का नाम आता है, तो वह स्लिप में खड़े किसी फील्डर का।

Advertisment
Advertisment

आज हम आपको टेस्ट क्रिकेट जगत के कुछ ऐसे होनहार क्रिकेटरों के बारें में उजागर करना चाहेंगे,जिन्होंने अपने शानदार फील्डिंग के दम पर सबसे ज्यादा कैच लिये। 

1.राहुल द्रविड़ (164 टेस्ट मैच, 210 कैच)

दुनिया का एकलौता भारतीय बल्लेबाज जिसने लिए है टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा कैच 2

 

Advertisment
Advertisment

टेस्ट क्रिकेट में 52.31 की शानदार औसत से बल्लेबाजी करने वाले भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर राहुल द्रविड़ अपने बल्ले के अलावा क्षेत्ररक्षण में भी काफी माहिर थे। उन्होंने टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में अब तक सबसे ज्यादा कैच लेने का रिकाॅर्ड अपने नाम किया हुआ है।

बेहद चुस्ती से स्लिप में फील्डिंग करने वाले पूर्व भारतीय प्लेयर राहुल द्रविड़ ने खेले गए कुल 164 टेस्ट मैच के दौरान कुल 210 कैच लेकर टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा कैच लेने का रिकाॅर्ड अपने नाम दर्ज करा लिया।

2.महेला जयवर्धने (149 टेस्ट मैच,205 कैच)

दुनिया का एकलौता भारतीय बल्लेबाज जिसने लिए है टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा कैच 3

श्रीलंका टेस्ट क्रिकेट टीम में सबसे अहम बल्लेबाज माने जाने वाले पूर्व क्रिकेटर महेला जयवर्धने ने अपने क्रिकेट करियर के दौरान कई असाधारण रिकाॅर्ड दर्ज करा चुके हैं। उन्होंने अपने करियर के दौरान कुल 149 टेस्ट मैच खेलकर 205 बार कैच लेकर इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर कायम बनाया रखा।

3.जैक्स कैलिस (116 टेस्ट मैच, 200 कैच)

दुनिया का एकलौता भारतीय बल्लेबाज जिसने लिए है टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा कैच 4

स्लिप में कैच करने में बेहद माहिर माने जाने वाले साउथ अफ्रीका के पूर्व हरफनमौला खिलाड़ी जैक्स कैलिस ने अपने बल्ले और गेंद में शानदार प्रदर्शन के दम पर कई सारे रिकाॅर्ड बना चुके हैं।

कैलिस ने अपने टेस्ट करियर के दौरान कुल 116 टेस्ट मैच खेलकर 200 कैच लिए और अपना नाम हमेशा के लिए इतिहास के पन्नों में दर्ज करा लिया।

4.रिकी पोटिंग (168 टेस्ट मैच, 128 कैच)

दुनिया का एकलौता भारतीय बल्लेबाज जिसने लिए है टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा कैच 5

पूर्व आॅस्ट्रेलिया कप्तान रिकी पोटिंग ने अपने टेस्ट करियर के दौरान कुल 168 मैच खेले और इस बीच उन्होंने अपने बल्ले के अलावा फील्डिंग में भी कमाल का जौहर दिखाते हुए कुल 128 कैच लपके और टेस्ट इतिहास में अपना नाम नंबर-4 पर बतौर सबसे ज्यादा कैच लेने में बना लिया।

5.मार्क वाॅ (128 टेस्ट मैच,181 कैच)

दुनिया का एकलौता भारतीय बल्लेबाज जिसने लिए है टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा कैच 6

आॅस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर मार्क वाॅ ने अपने बल्ले के दम पर कई रिकाॅर्ड बना चुके हैं, हालांकि इसके अलावा उन्हें टेस्ट क्रिकेट में सबसे अच्छे फील्डरों की श्रेणी में भी रखा जाता है।

मार्क ने अपने टेस्ट करियर के दौरान कुल 128 टेस्ट मैच खेलकर कुल 181 कैच लपके और अपना नाम इस लिस्ट में पांचवे स्थान पर कायम रखा।