अन्तर्राष्ट्रीय टी-ट्वेंटी इतिहास की 5 सबसे बड़ी जीत 1

मंगलवार को श्रीलंका बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच पल्लेकले में खेले गए टी-ट्वेंटी मैच में मेहमान टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ी ग्लेंन मैक्सवेल के शानदार शतक की मदद से अन्तर्राष्ट्रीय टी-ट्वेंटी क्रिकेट इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर बनाया और श्रीलंका को 85 रनों से हराया. रनों के लिहाज से देखे जाए तो 85 रनों की हार अन्तर्राष्ट्रीय टी-ट्वेंटी में श्रीलंका की सबसे बड़ी हार है, जबकि ओवरआल यह संयुक्त से 16वी सबसे बड़ी हार रही हैं. आज हम आपको बतायेंगे अन्तर्राष्ट्रीय टी-ट्वेंटी क्रिकेट इतिहास की (रनों के अनुसार) 5 बड़ी जीत :-

Gautam

I am Gautam Kumar a Cricket Adict, Always Willing to Write Cricket Article. Virat and Rohit are My Favourite Indian Player.