एकदिवसीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाली टॉप 5 महिला क्रिकेटर में 3 भारतीय 1
MUMBAI, INDIA - JANUARY 27: Jhulan Goswami of India poses at a portrait session ahead of the ICC Womens World Cup 2013 at the Taj Mahal Palace Hotel on January 27, 2013 in Mumbai, India. (Photo by Graham Crouch ICC via Getty Images)

महिला क्रिकेट टीम में वसीम अकरम और शेन वार्न जैसे बड़े दिग्गज गेंदबाज तो नहीं हैं. लेकिन फिर भी अनीसा मोहम्मद, लिसा स्थालेकर, सथर्यं फित्ज़पैट्रिक कुछ ऐसी  महान महिला गेंदबाज  है जिन्होंने अपने शानदार गेंदबाजी से बल्लेबाजों पर अपना दबदबा कायम रखा.

इस इस लेख में महिला एकदिवसीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाली टॉप 5 महिला क्रिकेटरों के बारे में जानेगे:-

5) अनीसा मोहम्मद- वेस्टइंडीज (122 विकेट)

Advertisment
Advertisment

एकदिवसीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाली टॉप 5 महिला क्रिकेटर में 3 भारतीय 2

अनीसा मोहम्मद ने अपने देश वेस्टइंडीज के लिए सबसे पहले 15 साल की उम्र में क्रिकेट खेला. वर्ष 2003 से अनीसा मोहम्मद कैरीबीयन टीम की सदस्य हैं. अनीसा ने अब तक 93 मैचो में 130 विकेट हासिल किये हैं.

अनीसा ने एकदिवसीय में 3.26 की इकोनॉमिक दर से रन दिए, अनीसा का सर्वोच्च प्रदर्शन 7/14 है, जोकी महिला एकदिवसीय   क्रिकेट में रिकॉर्ड हैं.

यह भी पढ़े: इन 5 भारतीय खिलाड़ियों कों अब मिलना चाहिए वेस्टइंडीज के खिलाफ यूएस में होने वाली टी-20 सीरीज में जगह

Advertisment
Advertisment

टी-ट्वेंटी मे अनीसा वेस्टइंडीज की ओर से सबसे ज्यादा विकेट लेने वाली गेंदबाज़ हैं, साथ एक टी-ट्वेंटी मैच में 5 विकेट लेने वाली भी अनीसा वेस्टइंडीज की पहली खिलाड़ी हैं.

Gautam

I am Gautam Kumar a Cricket Adict, Always Willing to Write Cricket Article. Virat and Rohit are My Favourite Indian Player.