सचिन तेंदुलकर के संन्यास के बाद ये पांच खिलाड़ी रहे हैं वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज 1

विश्व क्रिकेट के सबसे महान बल्लेबाजों में से एक भारत के सचिन तेंदुलकर ने 24 सालों तक इंटरनेशनल क्रिकेट में अपनी बल्लेबाजी से धमाल मचाते रहे। सचिन तेंदुलकर ने साल 1989 में अपने करियर का डेब्यू किया और 2013 तक इंटरनेशनल क्रिकेट खेलते रहे।

सचिन तेंदुलकर ने अपने करियर में रिकॉर्ड का एक एवरेस्ट ही खड़ा कर दिया। वनडे क्रिकेट में विराट कोहली ने खास मुकाम हासिल किया। वैसे सचिन ने जबरदस्त सफलता हासिल की, लेकिन आज हम आपको बताते हैं ऐसे पांच टॉप बल्लेबाज जो सचिन के संन्यास के बाद वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने में कामयाब रहे।

Advertisment
Advertisment

सचिन तेंदुलकर के संन्यास के बाद ये पांच खिलाड़ी रहे हैं वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज 2

  1. विराट कोहली

ये तो होना ही था। जिस तरह से भारत के विराट कोहली पिछले कुछ सालों से वनडे क्रिकेट में धमाल मचा रहे हैं उससे तो साफ है कि विराट कोहली ही इस लिस्ट में नंबर एक पर रहेंगे।

विराट कोहली ने तो एक तरह से सचिन तेंदुलकर के संन्यास लेने के बाद भारतीय क्रिकेट में सचिन की विरासत को संभाल लिया है। कोहली ने सचिन के संन्यास के बाद तो वनडे क्रिकेट में खूब रन बरसाए हैं।

कोहली ने सचिन के क्रिकेट से अलविदा कहने के बाद 83 वनडे मैच खेले हैं, जिसमें वो 15 शतक और 19 अर्धशतकों की मदद से 4111 रन बनाए।

Advertisment
Advertisment

सचिन तेंदुलकर के संन्यास के बाद ये पांच खिलाड़ी रहे हैं वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज 3

2 हाशिम अमला

अगर इन पांच सालों में विराट कोहली को किसी से कोई टक्कर मिली है तो वो हैं दक्षिण अफ्रीका के धाकड़ बल्लेबाज हाशिम अमला… हाशिम अमला ने भी सचिन तेंदुलकर के संन्यास के बाद तो वनडे क्रिकेट में जमकर रन बरसाए हैं।

हाशिम अमला ने विराट कोहली के हर रिकॉर्ड का पीछा किया और उसे तोड़कर ही दम लिया। वनडे क्रिकेट में अमला ने सबसे तेज 7हजार, 6 हजार, 5 हजार, 4 हजार, 3 हजार और दो हजार रन बनाए हैं। अमला ने सचिन के संन्यास के बाद 79 मैचों में 15 शतकों की मदद से 3647 रन बनाए हैं।

सचिन तेंदुलकर के संन्यास के बाद ये पांच खिलाड़ी रहे हैं वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज 4

3. एबी डीविलियर्स

दक्षिण अफ्रीका की टीम में पिछले कुछ सालों की बड़ी कामयाबी में हाशिम अमला का जितना बड़ा योगदान है, उतना ही बड़ा योगदान मि. 360 डिग्री एबी डीविलियर्स का भी है। एबी डीविलियर्स ने पिछले कुछ सालों में वनडे क्रिकेट में एक से एक शानदार पारियां खेली हैं।

एबी ने दक्षिण अफ्रीका के सबसे तेज टॉप 10 शतकों में तो 8 शतक अपने बल्ले से बनाए हैं। एबी डीविलियर्स ने इस दौरान वनडे क्रिकेट का सबसे तेज शतक 31 गेंदो में  पूरा किया। एबी ने सचिन के संन्यास के बाद से लेकर अब तक 72 वनडे मैच में 10 शतकों से 3505 रन बनाए हैं।

सचिन तेंदुलकर के संन्यास के बाद ये पांच खिलाड़ी रहे हैं वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज 5

4. क्विंटन डीकॉक

दक्षिण अफ्रीका के लिए एबी डीविलियर्स और अमला का जिक्र हो और युवा विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटन डीकॉक की बात ना हो ऐसा तो कैसे संभव है। डीकॉक ने एक बार दक्षिण अफ्रीका की टीम में जगह बनाने के बाद तो लगातार शानदार प्रदर्शन किया है।

डीकॉक का वनडे प्रदर्शन तो सचिन के संन्यास के बाद सुपर से भी सुपरहीट रहा है। डीकॉक ने सचिन के संन्यास के बाद 12 शतक लगा चुके हैं।

सचिन तेंदुलकर के संन्यास के बाद ये पांच खिलाड़ी रहे हैं वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज 6

5. केन विलियम्सन

विराट कोहली के साथ इस युग के सबसे शानदार बल्लेबाजों में न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियम्सन का नाम भी आता है। केन विलियम्सन ने पिछले कुछ सालों में बेहतरीन प्रदर्शन किया है। केन ने पिछले चार सालों में तो वनडे क्रिकेट में न्यूजीलैंड की टीम के सबसे महत्वपूर्ण खिलाड़ी बने हुए हैं।

केन विलियम्सन सचिन के संन्यास के बाद तो कीवि टीम के बड़े जिम्मेदार खिलाड़ी बन गए। इसका खास सबूत भी ये है कि केन ने सचिन के संन्यास के बाद वनडे क्रिकेट में 71 वनडे मैचों में 3411 रन बनाए।

सचिन तेंदुलकर के संन्यास के बाद ये पांच खिलाड़ी रहे हैं वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज 7