टॉप 5 वन डे कप्तान जिनकी टीम ने अधिकांश बार 300+ रन बनाये 1
B-109, NAGPUR-101128 - NOVEMBER 10, 2008 - Nagpur: Sourav Ganguly waves to his fans after the end of the final test match of Border-Gavaskar Trophy 2008 at VCA Stadium in Nagpur on Monday. Ganguly's glorious international cricket career came to an end with Nagpur Test. PTI Photo by Shirish Shete

क्रिकेट एक ऐसा खेल है, जिसमे सभी 11 खिलाड़ियों की भूमिका अहम होती है, चाहे वो गेंदबाज हो या फिर बल्लेबाज सबकी भूमिका इस खेल में समान होती है, जब तक बल्लेबाज एक अच्छा टारगेट विरोधी टीम को नहीं देगा और पूरी टीम गेंदबाजों का समर्थन नहीं करेगी, कोई भी टीम आसानी से जीत हासिल करने में असमर्थ रहेगी.

आज हम आपको इस आर्टिकल में उन 5 दिग्गज कप्तानो के बारे में बतायेंगे जिनकी कप्तानी के अंतर्गत उनकी टीम ने सबसे अधिक बार 300 से अधिक रनों का पहाड़ जैसा लक्ष्य खड़ा किया या उसका पीछा किया.

Advertisment
Advertisment

इस सुची में भारत का दबदबा है, टॉप 5 में 2 भारतीय कप्तानों ने जगह बनाया है, तो 1 श्रीलंका, 1 ऑस्ट्रेलिया और 1 साउथ अफ्रीका के कप्तान को जगह मिली है, देखे कौन से है वो 5 दिग्गज कप्तान:

nishant

मै हमेशा से अपने करियर कों एक स्पोर्ट्स लेखक के रूप में लोगों के सामने पेश करना...