अपने जज्बे से आपको हैरान करने का दम रखने वाले पांच फिल्डर 1

क्रिकेट डेस्क। वर्ल्ड टी-20 के उदय से क्रिकेट जगत में सभी का ध्यान भारत की तरफ आकर्षित हो चुका है। 20 ओवर के मैच में खेल का हर विभाग बेहद महत्‍वपूर्ण होता है। फिर चाहे वह बल्लेबाजी हो या फिर गेंदबाजी और फील्डिंग, एक टीम को हर विभाग में अगुआ बनना होता है, ताकि टीम जीत सके। आमतौर पर बल्लेबाजी और गेंदबाजी सबके आकर्षण का केंद्र बनती है, जिससे लोग फील्डिंग की कला पर ध्यान देने से वंचित रह जाते हैं। मगर दबाव वाली परिस्थितियों में मैदान पर एक बेहतर बचाव या कैच दो टीमों के बीच बड़ा फर्क पैदा कर देता है।

फूर्तिली फील्डिंग टीम खेल के जोश को बढ़ाने में मददगार भी होती है। जब गेंदबाज फीका प्रदर्शन कर रहा हो तो फील्डर्स उसका और टीम का मनोबल ऊंचा रखने में कामयाब होते हैं। एक अच्छी फील्डिंग टीम प्रत्येक मैच में 20-25 रन रोक लेती है, जो टी-20 क्रिकेट के दृष्टिकोण से बेहद शानदार है। वर्ल्ड टी-20 में भी फिल्डर अपनी टीम को मजबूती प्रदान करने में कारगर साबित होंगे।

Advertisment
Advertisment

आज हम आपको ऐसे ही पांच फील्डरो के बारे में बताने जा रहे हैं, जो वर्ल्ड टी-20 में अपने करतबों से प्रशंसकों के दिल में बस सकते हैं-

अपने जज्बे से आपको हैरान करने का दम रखने वाले पांच फिल्डर 2

ट्रेंट बोल्ट– 2015 विश्वकप के संयुक्त सर्वश्रेष्ठ विकेट लेने वाले गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट न्यूज़ीलैंड टीम की तेज गेंदबाजी आक्रमण के अगुआ हैं। गेंद के अलावा बोल्ट शानदार कैच लपकने के लिए भी मशहूर हैं। अगर आप इस गेंदबाज के ईर्द-गिर्द शॉट मारेंगे तो हैरान होने की जरूरत नहीं है, वह शानदार कैच लपकेंगे जो उनका नैसर्गिक गुण है। बोल्ट  एक हाथ से बाउंड्री पर कैच पकड़ते हैं। बोल्ट वर्ल्ड टी-20 में शानदार कैच पकड़कर अपना जल्‍वा बिखेर सकते हैं।

अपने जज्बे से आपको हैरान करने का दम रखने वाले पांच फिल्डर 3

Advertisment
Advertisment

कागिसो रबाडा– दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेट का नया ‘हीरा‘ रबाडा ने अपनी गेंदबाजी से सभी को प्रभावित किया है। रबाडा ने अपनी गेंदबाजी में गजब का सुधार किया जो उन्हें अन्य खिलाडि़यों से अलग बनाता है। वह फील्डिंग में भी करिश्माई प्रदर्शन करते दिखे हैं। गेंदबाज का हर दिन अच्छा नहीं होता, लेकिन रबाडा ऐसे में शानदार फील्डिंग करके अपनी उपयोगिता कई बार साबित कर चुके हैं। हाल ही में 20 वर्षीय गेंदबाज ने पीछे दौड़ते हुए ऑस्ट्रलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ का दर्शनीय कैच पकड़ा था। रबाडा पर वर्ल्ड टी-20 में शानदार फील्डिंग के लिए सबकी नजरें ढूढेंगी।

अपने जज्बे से आपको हैरान करने का दम रखने वाले पांच फिल्डर 4

क्रिस जॉर्डन– इंग्लिश तेज गेंदबाज क्रिस जॉर्डन विश्व के सबसे ऊर्जावान और शानदार फील्डरो में से एक हैं। मैदान पर जॉर्डन एक नैसर्गिक एथलीट है। उन्हें मैदान में स्लिप से लेकर बाउंड्री पर कहीं भी बेहतरीन फील्डिंग करने में महारथ हासिल है। हाल ही में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वन-डे सीरीज में जॉर्डन ने एबी डी’विलियर्स का पीछे दौड़ते हुए शानदार कैच लपका था। बारबाडोस में जन्मे इस फिल्डर ने फील्डिंग शैली से कई दिग्गजों को आश्चर्यचकित किया है। 27 वर्षीय क्रिकेटर से वर्ल्ड टी-20 में नए धमाके की उम्मीद है।

अपने जज्बे से आपको हैरान करने का दम रखने वाले पांच फिल्डर 5

हार्दिक पांड्या– भारतीय ऑलराउंडर का अपना अलग अंदाज है। बड़ौदा का ऑलराउंडर मैदान में अपना 100 नहीं बल्कि 200 प्रतिशत देता है। पांड्या ने शानदार फील्डिंग का प्रदर्शन करके पहले ही लोगों को अपना मुरीद बना लिया है। 22 वर्षीय ऑलराउंडर से वर्ल्ड टी-20 में भी धमाकेदार प्रदर्शन की उम्मीद है। हार्दिक एक खिलाड़ी का कंपलीट पैकेज है और निश्चित ही इन पर वर्ल्ड टी-20 में लोगों की अच्छे प्रदर्शन पर निगाहें होंगी।

अपने जज्बे से आपको हैरान करने का दम रखने वाले पांच फिल्डर 6

ग्लेन मैक्सवेल– मैदान पर अपनी अजीब हरकतों के लिए ऑस्ट्रलियाई ऑलराउंडर मशहूर है। टी-20 क्रिकेट के घातक बल्लेबाजों में शुमार मैक्सवेल फील्डिंग में काफी चुस्त रहते हैं। 27 वर्षीय खिलाड़ी ने कई मौकों पर खुद को शानदार फिल्डर साबित किया है। भारत में आईपीएल में वह अच्छा प्रदर्शन कर चुके हैं और वर्ल्ड टी-20 में वह भी धमाल करने को बेकरार हैं।

Sportzwiki संपादक

sportzwiki हिंदी सभी प्रकार के स्पोर्ट्स की सभी खबरे सबसे पहले पाठकों तक पहुँचाने के...