ये है सचिन के वो 5 रिकार्ड्स जिन्हें अगले कुछ सालो में तोड़ देंगे विराट कोहली 1

भारत के महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने जब ढेरों रिकॉर्ड बनाए चाहे वह शतकों का शतक हो, या दुनिया में सबसे अधिक रन बनाने का रिकॉर्ड, तब लगा था कि ये रिकॉर्ड कौन तोड़ पाएगा.

सचिन से जब उनके रिकार्ड्स के बारे में पूछा गया था, तो उन्होंने कहा था कि यदि कोई भारतीय मेरे रिकॉर्ड तोड़े तो मुझे ख़ुशी होगी. आज वही हो रहा, भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली नित नए कीर्तिमान बना रहे हैं.

Advertisment
Advertisment

आइये जानते हैं आगे वो कौन से ऐसे 5 सचिन के रिकॉर्ड हैं जो वो तोड़ सकते हैं.

1. चेज करते हुए दुनिया के तीसरे बल्लेबाज बने-

ये है सचिन के वो 5 रिकार्ड्स जिन्हें अगले कुछ सालो में तोड़ देंगे विराट कोहली 2

श्रीलंका के खिलाफ विराट ने चेज करते हुए 82* रन की इनिंग खेली। इसके साथ चेज करते हुए उन्होंने 4000 रन भी पूरे कर लिए. ऐसा करने वाले विराट भारत के दूसरे और वर्ल्ड के तीसरे क्रिकेटर बन गए हैं. उनसे आगे सिर्फ सचिन तेंडुलकर (5490) और रिकी पोंटिंग (4186) हैं. विराट कोहली ने चेज करते हुए 100 की औसत से रन बनाए हैं. ऐसे में वो जल्द ही सचिन का यह रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं.

Advertisment
Advertisment

2. वनडे में सबसे अधिक शतक ठोकने वाले बल्लेबाज-

ये है सचिन के वो 5 रिकार्ड्स जिन्हें अगले कुछ सालो में तोड़ देंगे विराट कोहली 3

 

सचिन दुनिया में सबसे अधिक वनडे शतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज हैं. वहीं वर्ल्ड में सबसे ज्यादा वनडे सेन्चुरी लगाने वाले विराट तीसरे प्लेयर हैं. दूसरे स्थान पर पूर्व ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी रिकी पोंटिंग (30) हैं. इंडियन टीम दो साल में करीब 44 वनडे मैच खेलेगी और सचिन के रिकॉर्ड से विराट 22 सेन्चुरी दूर हैं.

पिछले 1 साल में विराट ने वनडे में 3 सेन्चुरी लगाई हैं. यदि ऐसा ही फॉर्म बरकरार रहता है तो वो अगले 8 साल में 24 सेन्चुरी लगा सकते हैं, इस तरह वो सचिन का रिकॉर्ड तोड़ देंगे.

3. सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज-

ये है सचिन के वो 5 रिकार्ड्स जिन्हें अगले कुछ सालो में तोड़ देंगे विराट कोहली 4

विराट ने सबसे तेज 6 हजार, 7 हजार व 8 हजार रन बनाने का रिकॉर्ड बनाया है. हालांकि उनका सबसे तेज 6 हजार और 7 हजार रन बनाने का रिकॉर्ड हासिम अमला तोड़ चुके हैं. सचिन के 180426 रन हैं जबकि विराट कोहली के 8257 रन हैं. ऐसे में यदि विराट ने पिछले एक साल मे जिस 95 के जिस शानदार औसत के साथ रन बनाए हैं, यदि वो इसी रफ्तार से अगले 8 सालों तक रन बनाते हैं तो 8000 से ज्यादा रन और बना लेंगे, इस तरह से वो 16 हजार से ज्यादा रन के करीब पहुंच जाएंगे.

विराट ने पिछले 1 साल में 95 के जबरदस्त एवरेज से 18 मैचों में 1051 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 154* रन के बेस्ट स्कोर के साथ 3 सेन्चुरी और 7 हाफ सेन्चुरी लगाईं.

4. छक्के मारने के रिकॉर्ड के करीब-

ये है सचिन के वो 5 रिकार्ड्स जिन्हें अगले कुछ सालो में तोड़ देंगे विराट कोहली 5

सचिन ने कुल 195 छक्के लगाए हैं. वहीं विराट ने पिछले साल 19 छक्के लगाए. इस हिसाब से करियर के अंत तक करीब 152 छक्के और लगा सकते हैं. ऐसे में उनके कुल छक्कों की संख्या 243 तक पहुंच जाएगी, जो सचिन के रिकॉर्ड से कहीं आगे है.

5. सबसे तेज 10 हजार रन बनाने का रिकॉर्ड-

ये है सचिन के वो 5 रिकार्ड्स जिन्हें अगले कुछ सालो में तोड़ देंगे विराट कोहली 6

सचिन ने दुनिया में सबसे तेज 10 हजार रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने 259 खेली. वहीं, विराट के नाम वनडे में सबसे तेज 8000 रन बनाने का रिकॉर्ड है. उन्होंने ये कारनामा 175 इनिंग में किया. वो अभी 181 इनिंग में 8257 रन बना चुके हैं.

10 हजार रन के आंकड़े से विराट 1743 रन दूर हैं और सचिन का रिकॉर्ड तोड़ने के लिए उनके पास 78 इनिंग हैं. पिछले एक साल में उन्होंने 18 इनिंग में 1045 रन बनाए हैं. इस हिसाब से विराट अगली 35 इनिंग (करीब ) में ही सचिन का ये रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं.