अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में साल 2000-2009 के बीच की टॉप-5 वनडे टीमें 1

अंतर्राष्ट्रीय में मैचों में साल 2000 से लागाकर 2009 के बीच में शीर्ष पांच में रहने वाली टीमें जिनका प्रदर्शन अच्छा  रहा था. भारतीय टीम का इस बीच में पांचवां स्थान था. तब अंतर्राष्ट्रीय वनडे मुकाबलों में सबसे पहली टीम आस्ट्रेलिया थी. जिसको उस समय सर्वश्रेष्ठ टीम माना जाता था. इस टीम के फील्डिंग और बैटिंग की लोग मिशाले दिया करते थे. लेकिन आज के दौर में इस टीम का दवदवा कुछ कम हो गया है.

उस दौर में टीम के साथ कुछ महान खिलाडियों का विशेष योगदान था. लेकिन आज के समय में नए खिलाड़ियों के साथ टीम मैदान आती है. जिनका अभी अपना प्रभाव छोड़ने में नाकाम रहे है. अन्य टीम बात करें तो उस समय साऊथ अफ्रीका दूसरे स्थान पर और पाकिस्तान तीसरे स्थान पर और श्रीलंका का चौथा स्थान था. ये सभी टीमें शीर्ष पांच में जगह बनाए हुए थी.

Advertisment
Advertisment

1 .आस्ट्रेलिया

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में साल 2000-2009 के बीच की टॉप-5 वनडे टीमें 2

अंतर्राष्ट्रीय वनडे में आस्ट्रेलिया उस समय नंबर एक पर काबीज थी इस टीम ने 282 मैच खेले जिसमे 202 में जीत दर्ज की 66 में हार मिली 3 बेनतीजा रहे थे इस टीम ने 71.63 % जीत दर्ज की थी.

इस टीम ने 2003 विश्वकप चैम्पियन बनी और 2007 विश्वकप चैम्पियन बनी.  इसके अलावा 2006 और 2009 चैंपियंस ट्रॉफी पर भी कब्जा जमाया.