5 बड़े टूर्नामेंट जो भारतीय टीम ने गौतम गंभीर के दम पर जीते 1

भारतीय टीम के स्टार और अनुभवी सलामी बल्लेबाज़ गौतम गंभीर कों कौन नहीं जानता. भले ही आज गौतम गंभीर भारतीय टीम का हिस्सा ना हो, लेकिन उनके बल्ले ने आज भी आग उगलना नहीं छोड़ा हैं.

बात अगर आईपीएल के मौजूदा सत्र की करे तो गौतम गंभीर आईपीएल 10 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज़ हैं. गौतम गंभीर अभी तक 44 की औसत के साथ 486 रन बना चुके हैं.

Advertisment
Advertisment

ऐसा माना जा रहा था, कि चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम के चयनकर्ता गौतम गंभीर के नाम पर जरुर विचार विमर्श करेंगे, लेकिन ऐसा देखने कों नहीं मिला. चयनकर्ताओं ने गौतम गंभीर के स्थान पर शिखर धवन कों भारतीय टीम में चुनना ज्यादा बेहतर समझा. राष्ट्रिय क्रिकेट अकादमी के इस सवाल से भड़क गए थे सलामी बल्लेबाज़ गौतम गंभीर

देखते ही देखते वक़्त कितना बदल गया, कभी जो गौतम गंभीर भारतीय टीम की जीत के सबसे बड़े खिलाड़ी हुआ करते थे, वो आज भारतीय टीम में खेलने कों तरस रहे हैं. इस लेख के माध्यम से हम जानने, कि 5 ऐसे मौका या 5 ऐसे बड़े टूर्नामेंट जिसे जीताने में गौतम गंभीर ने अपना बहुत बड़ा योगदान दिया.

आइये डालते हैं, एक नज़र:-

2010 एशिया कप 

Advertisment
Advertisment

Image result for 2010 asia cup गौतम गंभीर

श्रीलंका में खेला गया 2010 का एशिया कप लोगों कों आज भी याद हैं. भारतीय टीम ने 2010 का एशिया कप जीतकर एक नायब इतिहास रचा था. टीम कों फाइनल तक पहुंचाने में गौतम गंभीर ने अपना बहुत बड़ा योगदान दिया था.

गौतम गंभीर ने टूर्नामेंट के 4 मैचों में 203 रन  बनाए थे. 2010 के एशिया कप गौतम गंभीर सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज़ थे. गौतम गंभीर ने टूर्नामेंट के चार मैचों में 2 अर्धशतक लगाये थे और उनका सबसे बढ़िया स्कोर 83 का रहा था.   कोलकाता नाइट राइडर्स की एकतरफा जीत के बाद कप्तान गौतम गंभीर ने इन दो खिलाड़ियों की जमकर की तारीफ

फाइनल मैच में भारतीय टीम ने एम एस धोनी की अगुवाई में श्रीलंक की टीम कों 81 रनों से हराया था.

Akhil Gupta

Content Manager & Senior Writer at #Sportzwiki, An ardent cricket lover, Cricket Statistician.