Cricket जगत के 5 तेज़ गेंदबाज़ जिनकी गेंदबाजी के सामने बल्लेबाज हुए परास्त! 1

Cricket में एक से बढ़कर एक ऐसे गेंदबाज आये हैं, जिन्होने कई बल्लेबाजों की धज्जियां उड़ायी है। क्रिकेट में किसी भी बल्लेबाज के लिए इन गेंदबाजों का सामना करना किसी भी बुरे सपने से कम नहीं माना जाता है। आज हम Cricket के ऐसे ही कुछ गेंदबाजों की बात करेंगे, जिनकी गेंद किसी रॉकेट की रफ्तार से कम नहीं थी।

पांच गेंदबाज जिनकी गेंदबाजी रॉकेट से कम नहीं

Cricket जगत में कई गेंदबाज ऐसे हैं, जिन्होने अपनी तेज गेंदबाजी के कारण बल्लेबाजों को काफी परेशान किया हैं। आज हम ऐसे ही कुछ 5 तेज गेंदबाजों की बात करेंगे, जो Cricket  में सबसे तेज गेंद डालने के लिए जाने जाते हैं।

Advertisment
Advertisment

ब्रेट ली

Cricket जगत के 5 तेज़ गेंदबाज़ जिनकी गेंदबाजी के सामने बल्लेबाज हुए परास्त! 2

ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज ब्रेट ली की गेंदबाजी को फैंस आज भी मिस करते हैं। इनकी गेंदबाजी के सामने बड़े से बड़े बल्लेबाज खौंफ खाते थे। ब्रेट ली की रफ्तार किसी चीते से कम नहीं मानी जाती थी। उन्होने ऑस्ट्रेलिया की तरफ से गेंदबाजी करते हुए 76 टेस्ट में 310 विकेट अपने नाम किये हैं। वहीं 221 वनडे में ली ने 380 विकेट अपने नाम किये हैं। इसके अलावा इन्होने 25 टी20 भी खेलते हुए 28 विकेट अपने नाम किये थे। ब्रेट ली अक्सर 161.1 kmph की रफ्तार से गेंदबाजी करते थे। इतने अच्छे प्रदर्शन के बाद ही उन्हें Cricket जगत के इतिहास में काफी याद किया जाता है।

शोएब अख्तर

Cricket जगत के 5 तेज़ गेंदबाज़ जिनकी गेंदबाजी के सामने बल्लेबाज हुए परास्त! 3

पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शोएब अख्तर को भला कौन नहीं जानता है। अपने समय के सबसे तेज गेंदबाज जिसकी गेंदबाजी के सामने सभी बल्लेबाजों की धज्जियां उड़ जाती थी। इन्होने पाकिस्तान के लिए 46 टेस्ट मैच खेलकर 178 विकेट अपने नाम किये थे और वनडे में 163 मैच में 247 विकेट अपने नाम करने में सफल रहे थे। इन्होने इसी के साथ 15 टी20 मैच भी खेलते हुए 19 विकेट अपने नाम किये थे। रावलपिंडी के नाम से प्रसिध्द शोएब अख्तर ने अपने करियर की सबसे तेज गेंद साल 2003 के वर्ल्ड कप के दौरान इंग्लैंड के खिलाफ गेंदबाजी करते हुए डाली थी। इन्होने इस समय 161.3 kmph की रफ्तार से गेंद फेंकी थी। अपने पूरे Cricket करियर में इन्होने कई बार 150 का आंकड़ा भी पार किया था।

Advertisment
Advertisment

जेफ थॉमसन

Cricket जगत के 5 तेज़ गेंदबाज़ जिनकी गेंदबाजी के सामने बल्लेबाज हुए परास्त! 4

ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज गेंदबाज जेफ थॉमसन ने अपनी गेंदबाजी से कई दिग्गज बल्लेबाजों को परेशान किया था। Cricket जगत में इस गेंदबाज ने अपने नाम कई रिकॉर्ड दर्ज करा चुके हैं। ऑस्ट्रेलिया के लिए इन्होने कुल 51 टेस्ट खेलते हुए 200 विकेट अपने नाम किये थे और साथ ही 50 वनडे मैच खेलते हुए 55 विकेट अपने नाम करने में सफल रहे थे। इन्होने अपने करियर का सबसे तेज गेंद साल 1975 में ऑस्ट्रेलिया के पर्थ क्रिकेट ग्राउंड में वेस्ट इंडीज के खिलाफ 160.6 kmph की रफ्तार से फेंका था।

शॉन टेट

Cricket जगत के 5 तेज़ गेंदबाज़ जिनकी गेंदबाजी के सामने बल्लेबाज हुए परास्त! 5

ऑस्ट्रेलिया के स्टार गेंदबाज शॉन टेट का नाम इस लिस्ट में तो होना ही चाहिए। Cricket जगत में शॉन टेट की गेंदबाजी का कोई तोड़ नहीं था। इन्होने अपनी गेंदबाजी से कई बड़े से बड़े बल्लेबाजों को कई सालों तक परेशान किया था। Cricket  के सभी फॉर्मेट में ये एक शानदार गेंदबाज के रूप में उभर कर आये थे। इन्होने ऑस्ट्रेलिया के लिए केवल 3 ही टेस्ट मैच खेले थे, जिसमें इन्होने 5 विकेट अपने नाम करने में सफल रहे थे। वहीं वनडे की बात करे, तो इस दिग्गज ने 35 वनडे मैचों में 62 विकेट अपने नाम किये थे। यहां तक की इन्होने 21 टी20 मैचे भी खेले थे जिसमें इन्होने 28 विकेट हासिल किये थे। शॉन टेट की गेंदबाजी का कोई जवाब नहीं था लेकिन ये अपनी इंजरी के कारण अक्सर जूझते रहते थे, जिस वजह से इन्हें मात्र 28 साल की छोटी उम्र में ही संन्यास लेना पड़ा था।

मिचेल स्टार्क

Cricket जगत के 5 तेज़ गेंदबाज़ जिनकी गेंदबाजी के सामने बल्लेबाज हुए परास्त! 6

Cricket जगत में वर्तमान समय में ऑस्ट्रेलिया के मिशेल स्टार्क काफी धमाल मचा रहे हैं। ऑस्ट्रेलिया का ये तेज गेंदबाज साल 2015 में न्यूजीलैंड के खिलाफ सबसे तेज 160.4 kmph की रफ्तार से गेंद फेंका था। अबतक इन्होने ऑस्ट्रेलिया की तरफ से 57 टेस्ट खेलते हुए 244 विकेट और 91 वनडे में 178 विकेट अपने नाम कर चुके हैं। साथ ही साथ 31 टी20 मैचो में भी इन्होने 43 विकेट अपने नाम कर चुके हैं। स्टार्क वर्तमान समय में Cricket जगत के सबसे शानदार गेंदबाजों में से एक माने जाते हैं।