मौजूदा साल भारतीय क्रिकेट टीम के लिए बेहद खास रहा है। इस साल टीम इंडिया ने कुल 20 वनडे मैच खेले हैं। जिसमें से टीम इंडिया ने 14 मैच अपने नाम किये हैं। इतना ही नहीं इस साल टीम इंडिया ने कई सारे रिकार्ड्स को अपने नाम किया है।
टीम इंडिया के लिए इस साल सबसे बड़ी कामयाबी एशिया कप 2018 थी। जिसे भारतीय टीम ने रोहित शर्मा की कप्तानी के दौरान पहली बार जीता था। इतना ही नहीं इस साल टीम इंडिया दक्षिण अफ्रीका में वनडे सीरीज जीतने में भी कामयाब रही थी।
जहां इस साल टीम के लगभग हर खिलाड़ी ने बेहतरीन प्रदर्शन दिया हैं। तो वहीं कोहली ने वनडे मैचों के दौरान भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाए हैं। इसी के साथ बेहतरीन गेंदबाज कुलदीप यादव ने भी 45 विकेट अपने नाम किया है।
कोहली ने इस साल 6 शतक भी अपने नाम किये हैं। वहीं मौजूदा साल में रोहित शर्मा ने भी अपना जबरदस्त प्रदर्शन दिया है। तो आइये आज इसी कड़ी में नजर डालते हैं कुछ ऐसे खिलाड़ियों पर जिन्हें इस साल सबसे ज्यादा बार मैन ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया है।
युज्वेंद्र चहल,कुलदीप यादव ,भुवनेश्वर कुमार
बता दें इस लिस्ट में नंबर पांच की श्रेणी में तीन खिलाड़ियों का नाम आता हैं। पहला युज़वेंद्र चहल,दूसरा कुलदीप यादव ,तीसरा भुवनेश्वर कुमार। ये साल इन तीनों खिलाड़ियों के लिए भी बेहद खास रहा हैं।
जहां इस साल युजवेंद्र चहल ने 17 वनडे मैच खेलते हुए 29 विकेट अपने नाम किए हैं। वहीं इस साल कुलदीप यादव ने भी खूब कमाल दिखाया हैं। इस साल उन्होंने 19 मैच खेलते हुए 45 विकेट अपने नाम किये हैं।
वैसे इस सूची में भुवनेश्वर कुमार का नाम भी आता है। उन्होंने भी इस साल बेहतरीन प्रदर्शन कर अपना कमाल दिखाया है। इस साल उन्होंने 11 मैच खेलते हुए 14 विकेट अपने नाम किये हैं।
बता दें इन तीनों ही खिलाड़ियों को उनके बेहतरीन प्रदर्शन के लिए एक बार मैन ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया था।
रोहित शर्मा
मौजूदा साल में रोहित शर्मा का प्रदर्शन बेहद खास रहा है। इन्होंने इस साल कई मैचों की कप्तानी भी की है। इसी के साथ अपने बल्ले का कमाल भी दिखाया है। इस साल इस खिलाड़ी ने 19 मैच खेलते हुए 1030 रन अपने नाम किये हैं।
इस दौरान इन्होंने पांच शतक और तीन अर्धशतक भी लगाए हैं। वैसे इस साल भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका पांचवें वनडे मैच में रोहित शर्मा ने एक शानदार शतक लगाया था। उस उन्होंने 126 गेंदे खेलते हुए 115 रन अपने नाम किये थे।
रोहित को इस साल बेहतरीन प्रदर्शन देने के लिए दो बार मैन ऑफ द मैच चुना गया।
रविंद्र जडेजा
इस खिलाड़ी को भी इस साल बेहतरीन प्रदर्शन देने के लिए दो बार मैन ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया था। जडेजा ने इस साल आठ मैच खेलते हुए 14 विकेट अपने नाम किये थे।
इसी के साथ उन्होंने भारत बनाम बांग्लादेश एशिया कप के पहले क्वालीफायर में 29 रन के नुकसान पर चार विकेट अपने नाम किये थे। कुछ ऐसा ही कमाल जडेजा ने भारत बनाम वेस्टइंडीज पांचवें वनडे मैच के दौरान दिखाया था। जब उन्होंने 34 रन के नुक्सान पर चार विकेट चटकाए थे। जडेजा को इसके लिए 2 बार मैन ऑफ़ द मैच चुना गया.
शिखर धवन
मौजूदा साल में धवन ने भी अपने बल्ले से खूब कमाल दिखाया हैं। इस साल उन्होंने 19 मैच खेलते हुए 897 रन अपने नाम किये हैं। इतना ही नहीं इसी के साथ उन्होंने 3 शतक और 2 अर्धशतक भी लगाए हैं।
वैसे धवन का प्रदर्शन एशिया कप 2018 में भी बेहतरीन रहा हैं। धवन ने भारत बनाम हांगकांग एशिया कप के चौथे मुकाबले में 120 गेंदों में 127 रन की बेहतरीन पारी खेली थी। उनके इस साल के इस बेहतरीन प्रदर्शन को देखते हुए उन्हें दो बार मैन ऑफ द मैच का खिताब दिया जा चुका हैं।
विराट कोहली
कोहली के बल्ले ने इस साल खूब कमाल दिखाया है। जिसके लिए इस खिलाड़ी को पांच बार मैन ऑफ द मैच अवॉर्ड से भी नवाजा जा चुका हैं। विराट ने इस साल 14 मैच खेलते हुए 133.55 की औसत के साथ 1202 रन बनाये हैं।
जिसमें इनके 6 शतक और 3 अर्धशतक भी शामिल हैं। वैसे इस खिलाड़ी के बल्ले ने साल की शुरुआत से ही बेहतरीन कमाल दिखाया हैं फिर चाहे हो शुरुआती मैच भारत बनाम साउथ अफ्रीका हो या इंग्लैंड में साल के अंत में खेला गया वनडे सीरीज|
भारत बनाम वेस्टइंडीज का वनडे मैच हो इन सभी मैचों में कोहली ने अपना बेहतरीन प्रदर्शन दिया हैं। बता दें विराट इस साल 5 बार मैन ऑफ द मैच चुने गए।