किसी भी खेल में दर्शक खेल के साथ खिलाडियों के प्रदर्शन व् उनके पहनावे पर भी ध्यान देते हैं. आखिर खेल में सबसे पहले खिलाडियों के कपडे ही आकर्षित करते हैं अगर जर्सी ही अच्छी न हो तो रंग में थोड़ा सा भंग तो पड़ ही जाता है. यहाँ देखिये क्रिकेट के खेल में 5 सबसे अजीब जर्सियां –

सनराइज़र्स हैदराबाद :
क्रिकेट में 5 सबसे अजीब जर्सी 1

सनराइजर्स की एक धुंधले से रंग की जर्सी है जो दर्शकों को उतना जूनून व् जोश नहीं देती जैसा कि इस टीम का नाम है. बाद में 2014 के सीजन के दौरान इनकी जर्सी को ऑरेंज कलर में बदल दिया गया.

Advertisment
Advertisment

कोच्चि टस्कर्स केरल :
क्रिकेट में 5 सबसे अजीब जर्सी 2

आईपीएल में कोच्चि टस्कर्स केरल सिर्फ एक सत्र के लिए ही बनी रही उसके बाद वित्तीय समस्याओं के कारण टीम लुप्त हो गयी. लेकिन उनकी जर्सी आज भी कई लोगो को याद है जिसमे रंगो का मिलान कुछ सही नहीं लगा.

जमैका तल्लवहस :
क्रिकेट में 5 सबसे अजीब जर्सी 3

इस सीपीएल टीम की टूर्नामेंट में एक अजीब ही पोशाक थी.

गुयाना अमेज़न वारियर्स:
क्रिकेट में 5 सबसे अजीब जर्सी 4

क्रिकेट में एक और अजीब जर्सी के लिए सीपीएल टीम ने ही जगह बनाई है. यह एक उचित क्रिकेट वर्दी के रूप में डिज़ाइन की हुई नहीं लगती.

न्यूज़ीलैंड:
क्रिकेट में 5 सबसे अजीब जर्सी 5

अपने पहले और दुनिया के पहले टी 20 अंतरराष्ट्रीय मैच में न्यूज़ीलैंड ने 90 के दशक की अवधि की अपनी आधिकारिक जर्सी पहनी लेकिन वह अपने दिग्गज खिलाडियों के ये जर्सी पहनने की तुलना में उतने अच्छे नहीं लग रहे थे.

Advertisment
Advertisment

Sportzwiki संपादक

sportzwiki हिंदी सभी प्रकार के स्पोर्ट्स की सभी खबरे सबसे पहले पाठकों तक पहुँचाने के...