आईपीएल में कई खिलाडियों ने कमाल किया तो कइयों ने खेल प्रेमियों को निराश किया. कुछ ऐसे खिलाडी साबित हुए जो दर्शकों और टीम की उमीदों पर खरा उतरे लेकिन खीच खिलाडियों के ख़राब प्रदर्शन से केवल निराशा ही हाथ लगी. जैसे कि-

युवराज सिंह –

Advertisment
Advertisment

भारतीय अल्ल्रौन्देर टी 20 खिलाडी के रूप में सबसे बुरा बल्लेबाज़ साबित हुआ. दिल्ली डेयर डेविल्स ने 16 करोड़ की डील में इस खिलाडी को साइन किया था. लेकिन सब उमीदों पर पानी फिर गया. युवराज ने 14 मैचों में केवल 248 रन ही बनाये. वाकई 19 .07 की औसत से एक सुपर स्टार का यह बुरा प्रदर्शन ही रहा.

एंजेलो मैथ्यूज –

फ्लॉप के दूसरे पायदान पर आते हैं ‘एंजेलो मैथ्यूज’. दिल्ली डेयर डेविल्स ने इस खिलाडी को 7 .5 करोड़ में ख़रीदा था. आल राउंडर माने जाने वाले इस खिलाडी ने न बल्लेबाज़ी में कमाल दिखाया न ही गेंदबाज़ी में . एंजेलो ने 11 मैचों में मात्र 144 रन बनाये.

दिनेश कार्तिक –

Advertisment
Advertisment

अगले खिलाडी दिनेश कार्तिक जिन्हे रॉयल चैलेंजर्स बंगलोर ने 10 .5 करोड़ में साइन किया था. इस खिलाडी ने 14 मैचों में सिर्फ 105 रन बनाये. टीम को कार्तिक से उमीदे थी लेकिन इस बल्लेबाज़ का काफी निराशाजनक प्रदर्शन रहा.

ग्लेन मैक्सवेल –

ग्लेन किंग्स XI पंजाब के एक सुपर स्टार खिलाडी हैं .उनसे टीम को काफी आशाएं थी कि वे इस सत्र में कुछ धमाल करेंगे लेकिन नहीं, इसका बिलकुल उलट हुआ. ग्लेन ने 11 मैचों में मात्र 145 रन बनाये और 2 विकेट लिए . मैचों में इनका 13 .18 औसतीय प्रदर्शन रहा जो कि इनकी क़ाबलियत से काफी कम है.

 

Sportzwiki संपादक

sportzwiki हिंदी सभी प्रकार के स्पोर्ट्स की सभी खबरे सबसे पहले पाठकों तक पहुँचाने के...