एक दिवसीय क्रिकेट में पारी की स्थिरता सलामी बल्लेबाजों की शुरुवात के तरीके के आधार पर निर्भर करती है .एकदिवसीय प्रारूप में कुछ सलामी बल्लेबाज हैं जिनका योगदान व् समर्पण सलामी बल्लेबाजों में उल्लेखनीय है.

10 एच एच गिब्स , ग्रीम स्मिथ ( दक्षिण अफ्रीका ):
दक्षिण अफ्रीका के दो अद्भुत सलामी बल्लेबाज़ हैं इन दोनों ने 41.19 की औसत से 74 पारियों में 3007 रनों का योगदान दिया है जिसमे इनके 174 के एक सबसे अच्छे स्कोर के साथ 8 शतक और 13 अर्धशतक शामिल हैं.

Advertisment
Advertisment

9. तिलकरत्ने दिलशान , उपुल तरंगा (श्रीलंका ):
इस युवा जोड़ी ने 2011 आईसीसी क्रिकेट विश्व कप में अपनी टीम की जीत में एहम भूमिका अदा की थी. इन दोनों ने 67 पारियों में 46.24 की औसत से 3052 रन बनाए हैं जिनमे 282 के अधिकतम स्कोर के साथ 9 शतक और 13 अर्धशतक शामिल हैं.

8. सनथ जयसूर्या , रोमेश कलुवितहरण (श्रीलंका ):
श्रीलंका टीम की इस जोड़ी ने 31.05 की औसत से 105 पारियों में 3230 रन का योगदान दिया जिनमे इनके अधिकतम 129 रनों के साथ 6 शतक और 19 अर्धशतक भी लगाये गए हैं .

7. एमएस अटापट्टू , सनथ जयसूर्या (श्रीलंका ):
श्रीलंका टीम की एक और जोड़ी सूचि में धमाल मचा रही है .अपने 237 रनों के सर्वश्रेष्ठ के साथ इस जोड़ी ने 43.92 की औसत से 79 पारियों में 3382रन बनाए जिसमे 8 शतक और 19 अर्धशतक शामिल हैं.

6. डीसी बून , जीआर मार्श (ऑस्ट्रेलिया ):
बून और मार्श की इस दिग्गज ऑस्ट्रेलियाई जोड़ी ने 88 पारियों में ऑस्ट्रेलियाई के लिए प्रदर्शन किया ,दोनों ने 40.03 की औसत से 3528 रन का योगदान दिया जिसमे 212 का सर्वोच्च स्कोर के साथ 7 शतक और 25 अर्धशतक शामिल हैं.

Advertisment
Advertisment

5. एडम गिलक्रिस्ट, मार्क वॉ (ऑस्ट्रेलिया ):
यह जोड़ी 93 पारी में 41.43 की औसत से 3853 रन के साथ पांचवें स्थान पर है. जिसमे इनका 206 के सर्वोच्च स्कोर के साथ 8 शतक और 20 अर्धशतक शामिल हैं.

4. वीरेंदर सहवाग , सचिन तेंडुलकर ( भारत ):
मास्टर ब्लास्टर और नजफगढ़ के नवाब 93 पारियों में 42.13 की औसत से 3919 रन के साथ इस सूची में चौथे स्थान पर हैं .इनके 182 के सर्वोच्च स्कोर के साथ 12 शतक और 18 अर्धशतक भी शामिल हैं.

3. गॉर्डन ग्रीनिज , डेसमंड हेन्स (वेस्ट इंडीज ):
वेस्ट इंडीज की इस शानदार जोड़ी ने 12 साल के लिए अपनी टीम में सलामी बल्लेबाज के तौर पर योगदान दिया. इन्होने 52.55 की औसत से 102 पारियों में 5150 रन बनाए जिसमे इनके 192 के सर्वोच्च स्कोर के साथ 18 शतक और 24 अर्धशतक शामिल हैं.

2. एडम गिलक्रिस्ट, मैथ्यू हेडन (ऑस्ट्रेलिया ):
114 पारियों से 5372 रन के साथ यह दूसरी सर्वश्रेष्ठ सलामी जोड़ी हैं. यह जोड़ी प्रति पारी 48.39 की औसत से रन बनाने में सफल रही. जिसमे इनके सर्वोच्च 172 रन के साथ 16 शतक और 29 अर्धशतक शामिल हैं.

1. सौरव गांगुली , सचिन तेंडुलकर ( भारत ) :
भारतीय क्रिकेट में स्वर्ण युग की शुरुआत इन दोनों दिग्गजों के बिना सोचना नामुमकिन लगता है .सचिन तेंदुलकर और सौरव गांगुली को हमेशा सबसे मनोरंजक और सफल सलामी जोड़ी के रूप में याद किया जायेगा. इस जोड़ी ने 49.32 की औसत से 136 पारियों में 6609 रन बटोरे हैं जिनमे शानदार 21 शतक और 23 अर्धशतक शामिल हैं.

Sportzwiki संपादक

sportzwiki हिंदी सभी प्रकार के स्पोर्ट्स की सभी खबरे सबसे पहले पाठकों तक पहुँचाने के...