हर खिलाड़ी अपने देश के लिए खेलने का सपना देखता है, कई खिलाडी बहुत लंबे करियर के साथ अपना यह सपना पूरा करने में सफल होजाते हैं तो कुछ खिलाडियों का यह ख्वाब छोटी सी अवधि तक ही सिमित रह जाता है. आइये देखते हैं क्रिकेट में टॉप 10 सबसे कम अवधि के करियर किन खिलाडियों के रहे –

1. जेलटे स्कूनहैम (नीदरलैंड) :
अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी जेलटे स्कूनहैम का करियर बहुत छोटा रहा. अगस्त 2008 में बेलफास्ट में आयरलैंड के खिलाफ ट्वेंटी -20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपनी शुरुवात करने के बाद इनका अंतरराष्ट्रीय कैरियर केवल तीन घंटे तक चला -टॉस होने से लेकर, मैच समाप्त घोषित किये जाने तक.

Advertisment
Advertisment

2. रॉय पार्क ( ऑस्ट्रेलिया ):
जब चार्ल्स मैकार्टनी 1920-21 में दूसरे एशेज टेस्ट में नहीं थे तब उनकी जगह एक स्थानीय आदमी डॉ रॉय पार्क को लाया गया. वह नंबर 3 पर बल्लेबाज़ी करने आये लेकिन पहली ही गेंद पर बोल्ड हो गए. उसके बाद ऑस्ट्रेलिया जीत गया इसलिए इन्हे दोबारा बल्लेबाज़ी करने का मौका नहीं मिला.

3. ग्रेग लोवेरीज (न्यूजीलैंड ):
न्यूजीलैंड की सेंट्रल डिस्ट्रिक्ट के लिए खेलने वाले एक होनहार लेग स्पिनर ग्रेग लोवेरीज अपने 21 वें जन्मदिन पर जनवरी 1996 में हैमिल्टन में जिम्बाब्वे के खिलाफ एक टेस्ट मैच में पहली बार बल्लेबाजी करने के लिए गए. पहले तो हेनरी ओलोंगा की गेंदों पर उन्होंने अच्छा खेला लेकिन बाद में एक गेंद ने उनकी अंगुली तोड़ दी जिससे इन्हे टेस्ट से बाहर होना पड़ा. इसलिए इनका टेस्ट करियर का सक्रिय हिस्सा सिर्फ 22 गेंदों तक चला.

4. जैक मकबरयां (इंग्लैंड ):
1920 ओलंपिक में हॉकी के लिए एक स्वर्ण पदक जीतने वाले जैक को 1924 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ घरेलू श्रृंखला के चौथे टेस्ट मैच में खेलने का मौका मिला तब सर जैक हॉब्स को इस मैच से आराम दिया गया था. लेकिन मौसम ख़राब होने की वजह से केवल आधा दिन ही मैच खेला जा सका. इस दौरान इन्होने न गेंदबाज़ी की न बल्लेबाज़ी और न ही कोई कैच पकड़ा. हाब्स , अंतिम टेस्ट के लिए लौटे लेकिन उसके बाद इन्हे एक और मौका नहीं मिला.

5. जोसेफ मैकमास्टर (इंग्लैंड ):
आयरिश में जन्मे जोसेफ मैकमास्टर ने 1888-89 में दक्षिण अफ्रीका में टेस्ट के रूप में केवल एक मैच खेला है. और वो भी दो दिन से भी कम समय में खत्म हो गया था.

Advertisment
Advertisment

6. क्लेरेंस विम्ब्ल (दक्षिण अफ्रीका ):
क्लेरेंस विम्ब्ल मार्च 1892 में केप टाउन में इंग्लैंड के खिलाफ दक्षिण अफ्रीका के लिए खेले. इस दौरान इंग्लैंड तीसरे दिन जल्दीही एक पारी से जीत गया था.

7. ब्रांसब्य् कॉपर और 8. नेड ग्रेगरी (ऑस्ट्रेलिया ):
कूपर और ग्रेगरी की ऑस्ट्रेलियाई जोड़ी एक टेस्ट करियर को जल्द से जल्द समाप्त करने की सूची में शामिल है. इन दोनों ने मेलबर्न में इंग्लैंड के खिलाफ सबसे पहले टेस्ट में अपनी शुरुवात की. लेकिन फिर कभी नहीं खेले और इसलिए 19 मार्च 1877 से टेस्ट क्रिकेट के साथ इनका करियर भी समाप्त हो गया.

9. अनवर अली (पाकिस्तान ):
पाकिस्तान के तेज गेंदबाज अली, अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अक्टूबर 2008 में कनाडा में जिम्बाब्वे के खिलाफ हुए मैच में अपनी शुरुवात की थी जिसमे इन्होने दो ओवर गेंदबाजी की और 19 रन दिए इस दौरान इन्हे बल्लेबाज़ी करने का मौका नहीं मिला. इस मैच के बाद वह फिर टीम में नहीं लौटे.

10. डेविड टाउनसेंड (इंग्लैंड ):
डेविड टाउनसेंड के पिता चार्ल्स भी इंग्लैंड के लिए खेले हैं. डेविड ने 1934-35 में वेस्टइंडीज में चार टेस्ट मैचों में से तीन में इंग्लैंड के लिए बल्लेबाजी की. लेकिन उसके बाद वह अपनी राष्ट्रिय टीम के लिए नहीं खेले.

Sportzwiki संपादक

sportzwiki हिंदी सभी प्रकार के स्पोर्ट्स की सभी खबरे सबसे पहले पाठकों तक पहुँचाने के...