वेस्ट इंडीज के इस स्टार खिलाड़ी ने बताया वेस्टइंडीज क्रिकेट का काला सच, जिसकी वजह से पिछड़ गया है वेस्टइंडीज 1

हाल में ही वेस्ट इंडीज क्रिकेट के हालात बहुत ख़राब हो गए हैं. टीम ने इस साल हुई चैंपियंस ट्राफी में भी हिस्सा नही लिया. टीम का प्रदर्शन भी लगातार गिर रहा हैं. टीम को अभी अफगानिस्तान के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था. वेस्ट इंडीज ने अभी तक 2 बार वर्ल्ड कप , 1 बार चैंपियंस ट्राफी और 2 बार टी-20वर्ल्ड कप का ख़िताब अपने नाम किया हैं. ऐसे में वेस्ट इंडीज क्रिकेट के हालात पर टीम के पूर्व कप्तान डैरेन सैमी ने कहा की वहां के हालात बहुत बुरे हैं.

टीम के बड़े खिलाड़ी है टीम से बाहर 

Advertisment
Advertisment
वेस्ट इंडीज के इस स्टार खिलाड़ी ने बताया वेस्टइंडीज क्रिकेट का काला सच, जिसकी वजह से पिछड़ गया है वेस्टइंडीज 2
pc: google

वेस्ट इंडीज के पास दुनिया के सबसे शानदार खिलाड़ियों की एक पूरी फ़ौज हैं. टीम के पास क्रिस गेल , पोलार्ड , नरेन , सैमी, ब्रावो जैसे खिलाड़ियों की एक पूरी फ़ौज हैं, लेकिन बोर्ड लगातर बड़े खिलाड़ियों को नज़रअंदाज़ कर रहा हैं.ऐसे में टीम का प्रदर्शन भी लगतार गिर रहा हैं. टीम के ये बड़े खिलाड़ी लीग में खेल रहें हैं, जहाँ उनका प्रदर्शन अच्छा रहा था.

आर्थिक मजबूती चाहिए 

वेस्ट इंडीज के इस स्टार खिलाड़ी ने बताया वेस्टइंडीज क्रिकेट का काला सच, जिसकी वजह से पिछड़ गया है वेस्टइंडीज 3
photo credit: google

टीम के हालात पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि “मैं किसी से ये नही कह सकता हूँ कि वो लीग में न खेले.सबका अपना एक परिवार हैं. उन्हें अपने परिवार की तरफ भी ध्यान देना होता हैं. सब अपने आर्थिक मजबूती चाहते हैं.”

उन्होंने आगे कहा कि “जैसा हमारे बोर्ड है उसकी वजह से हम कई बार बहुत निराश हो जाते हैं. वो लगतार हमे नज़र अंदाज़ कर रहें हैं.”   सचिन का हेलमट भी फाइनल मैच में नहीं बढ़ा सका भारतीय टीम का हौसला, भारतीय ड्रेसिंग रूम में दिया गया था जगह

Advertisment
Advertisment

कोई भविष्य नही हैं 

वेस्ट इंडीज के इस स्टार खिलाड़ी ने बताया वेस्टइंडीज क्रिकेट का काला सच, जिसकी वजह से पिछड़ गया है वेस्टइंडीज 4
photo credit: google

टीम के भविष्य के बारे में बात करते हुए सैमी ने कहा कि “जिस तरह के हालात है मुझे नही लगता हैं हम आगे कुछ कर पाएँगे. मेरे लिए ये बुरे सपने की तरह हैं कि वर्ल्ड कप में खेलने के लिए हमे आयरलैंड और स्कॉटलैंड जैसे टीमों से जीतना पड़ेगा. ये हमारे लिए बहुत निराशाजनक हैं.”         सहवाग ने इंडोनेशिया ओपन जीतने पर किंदाबी को दी बधाई लेकिन कर बैठे ये गलती, ज्वाला गुट्टा ने कराया गलती का अहसास

उन्होंने आगे कहा कि “अगर बोर्ड चाहता है कि टीम अच्छा प्रदर्शन करें, तो उन्हें सही खिलाड़ियों का चयन करना होगा. जिससे हम आने वाले समय अच्छा कर सकते हैं. अगर इसी तरह से चलता रहा तो वेस्ट इंडीज क्रिकेट का कोई भी भविष्य नही हैं.”

बोर्ड कर रहा है कोशिश 

देश में क्रिकेट के हालात को लेकर बात करते हुए बोर्ड ने कहा था कि वो लगातार इस समस्या को हल करने के लिए प्रयास कर रहा हैं, ताकि वो वर्ल्ड कप 2019 में खेल पाए.