ग्लोबल टी20- युवराज सिंह के साथ मैदान पर हुआ दर्दनाक हादसा, टीम ने दर्ज की जीत 1

कनाडा में खेली जा रही ग्लोबल कनाडा टी20 क्रिकेट लीग का रोमांच अपने चरम पर है जो क्रिकेट फैंस पर पूरी तरह सा छाया हुआ है। इसी तरह से रविवार को ग्लोबल कनाडा टी20 लीग में एक बार फिर से भारत के स्टार युवराज सिंह की टीम टोरंटो नेशनल्स खेलने उतरी जहां उन्होंने शानदार जीत हासिल की।

टोरंटो नेशनल्स ने मोन्ट्रियल टाइगर्स को 4 विकेट से हराया

ग्लोबल टी20 में रविवार को दो मैच खेले गए जहां दूसरे मैच में टोरंटो नेशनल्स और मोन्ट्रियल टाइगर्स के बीच मैच खेला गया। इस मैच में टोरंटो नेशनल्स ने मोन्ट्रियल टाइगर्स को 4 विकेट से हरा दिया।

Advertisment
Advertisment

ग्लोबल टी20- युवराज सिंह के साथ मैदान पर हुआ दर्दनाक हादसा, टीम ने दर्ज की जीत 2

इस दूसरे सीजन के 15वें मैच में मोन्ट्रियल टाइगर्स की टीम पहले खेलते हुए 20 ओर में 9 विकेट पर 136 रन का स्कोर ही बना सकी। इसके जवाब में टोरंटो नेशनल्स की टीम ने 6 विकेट जरूर खोए लेकिन लक्ष्य को 17.3 ओवर में अर्जित कर लिया।

मोन्ट्रियल टाइगर्स की टीम ने पहले खेलते हुए बनाए 136 रन

इस मैच में टोरंटो नेशनल्स के कप्तान युवराज सिंह ने टॉस जीतकर एक बार फिर से लक्ष्य को हासिल करने के इरादें से मोन्ट्रियल टाइगर्स को पहले बल्लेबाजी करने को कहा। इस तरह से मोन्ट्रियल टाइगर्स की टीम पहले बल्लेबाजी करने उतरी और उनकी शुरुआत कुछ खास नहीं रही और उन्होंने 26 रन के स्कोर पर ही 2 विकेट गंवा दिए। इसके बाद काइल कोट्जर औक कप्तान जॉर्ज बैली ने जरूर 31 रन जोड़कर संभालने की कोशिश की लेकिन 57 के स्कोर पर बैली भी 15 रन बनाकर आउट हो गए।

ग्लोबल टी20- युवराज सिंह के साथ मैदान पर हुआ दर्दनाक हादसा, टीम ने दर्ज की जीत 3

Advertisment
Advertisment

इसके बाद मोन्ट्रियल टाइगर्स को कुछ-कुछ अंतराल में झटके लगते रहे और थिसारा परेरा के 13 गेंद 17 रन, काइल कोट्जर के 27 गेंद 26 रन और आखिर में डिल्लन हेलिगर ने 9 गेंद में 18 रन की पारी खेल मोन्ट्रियल टाइगर्स के स्कोर को 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 136 रन तक पहुंचाया।

टोरंटो नेशनल्स की टीम ने 17.3 ओवर में हासिल किया लक्ष्य

टोरंटो नेशनल्स को 137 रनों का लक्ष्य मिला। जिसके जवाब में वो बल्लेबाजी करने के लिए मैदान में उतरे। टोरंटो नेशनल्स के सलामी बल्लेबाज रोड्रिक्स थॉमस 6 और तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए आए मोइजेज हेनरिक्स 1 रन बनाकर कुल 16 के स्कोर तक पैवेलियन लौट गए। जिसके बाद हेनरिच क्लासेन बल्लेबाजी करने पहुंचे।

ग्लोबल टी20- युवराज सिंह के साथ मैदान पर हुआ दर्दनाक हादसा, टीम ने दर्ज की जीत 4

हेनरिच क्लासेन ने दूसरे सलामी बल्लेबाज चिराग सूरी के साथ 57 रन की साझेदारी की लेकिन टीम के 73 रन के स्कोर पर ही क्लासेन 13 गेंद में 20 रन बनाकर चलते बने। जिसके बाद बल्लेबाजी के लिए आए युवराज सिंह 2 गेंद खेलने के बाद ही चोट के कारण रिटायर्ट हर्ट हो गए। युवी के जाने के बाद चिराग सूरी 37 गेंद में 52 रन की पारी खेल आउट हुए। संकट में आयी टोरंटो को क्रिस ग्रीन और रविन्द्र सिंह ने संभाला और आसानी से लक्ष्य के करीब पहुंचा। रविन्द्र सिंह ने 15 और क्रिस ग्रीन ने 30 रन की पारी खेली।

 

 

आपको हमारा ये आर्टिकल पसंद आया हो तो प्लीज इसे लाइक करें अपने दोस्तों तक इस खबर को सबसे पहले पहुंचाने के लिए शेयर करें। साथ ही कोई सुझाव देना चाहे तो प्लीज कमेंट करें। अगर आपने हमारा पेज अब तक लाइक नहीं किया हो तो कृपया इसे जल्दी लाइक करें, जिससे लेटेस्ट अपडेट आप तक पहुंचा सके।