टॉस जीता श्रीलंका ने तो भारतीय टीम ने कैसे ली पहले गेंदबाजी टी20 मैच में देखे मैच रैफरी की इतनी बड़ी गलती 1

भारत और श्रीलंका के बीच खेले गयें एकमात्र टी20 मैच में सभी ने देखा कि भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया और इस मैच को 7 विकेट से जीत लिया. इस मैच में टॉस के समय एक बहुत ही बड़ी भूल देखने को मिली, जब श्रीलंका टीम के कप्तान उपुल थरंगा ने टॉस का सिक्का उछाला और भारतीय कप्तान ने हेड बोला, लेकिन मैच रैफरी ने टेल्स आने की बात कही और इसके बावजूद भारतीय टीम इस मैच में टॉस को जीत गयीं.

मैच रैफरी ने नहीं सुधारी अपनी गलती

Advertisment
Advertisment

टॉस जीता श्रीलंका ने तो भारतीय टीम ने कैसे ली पहले गेंदबाजी टी20 मैच में देखे मैच रैफरी की इतनी बड़ी गलती 2

बारिश के कारण इस मैच को देर से शुरू करना पड़ा जिस कारण टॉस भी देर हुआ, जिसमे जब दोनों ही टीमों के कप्तान टॉस के लिए आये और साथ में मैच रैफरी आयें जिनके साथ मैच में कमेंट्री कर रहे मुरली कार्तिक भी थे और इसके बाद उपुल थरंगा ने सिक्का उछाला और विराट ने हेड बोला मैच रैफरी एंडी पॉयक्राफ्ट ने सिक्का देखकर इशारा करते हुए बोला टेल्स और भारतीय कप्तान विराट कोहली ने गेंदबाजी चुन ली, जबकि टॉस को श्रीलंका ने जीता था.

मुरली कार्तिक और मैच रैफरी ने अपनी इस गलती को सुधारा भी नहीं जिसका नतीजा ये हुआ कि श्रीलंका की टीम को इस मैच में बुरी तरह से हार का सामना करना पड़ा, क्योकि बारिश के कारण मैच में रन का पीछा करना काफी आसान हो जाता और भारतीय टीम ने इसी का लाभ उठाया

यहाँ पर देखिये टॉस के समय का पूरा वीडियों

Advertisment
Advertisment

https://youtu.be/UIk5XE31_aw

क्या आईसीसी लेगी संज्ञान

टॉस जीता श्रीलंका ने तो भारतीय टीम ने कैसे ली पहले गेंदबाजी टी20 मैच में देखे मैच रैफरी की इतनी बड़ी गलती 3

मैच रैफरी की इतनी बड़ी गलती के बाद क्या अन्तर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद इस मामले का कोई संज्ञान लेगी, क्योकि ये काफी बड़ी गलती हैं, जिससे मैच का पूरा नतीजा ही बदल गया. इस मैच में बाद में खेलने के कारण भारतीय टीम को काफी आसानी हुयी स्कोर का पीछा करने में और उन्होंने इस दौरे का अंत जीत के साथ किया.

टॉस जीता श्रीलंका ने तो भारतीय टीम ने कैसे ली पहले गेंदबाजी टी20 मैच में देखे मैच रैफरी की इतनी बड़ी गलती 4