एशिया कप 2018: BANvsSL: बांग्लादेश ने टॉस जीता पहले बल्लेबाजी का फैसला, दोनों टीमो ने इन 11 खिलाड़ियों को दिया मौका 1

भारत वर्तमान में एशिया कप का चैंपियन है. भारत ने साल 2016 में बांग्लादेश में हुआ एशिया कप जीता था. 15 से 28 सितंबर के बीच युएई में साल 2018 का एशिया कप खेला जाना है. जिसमे भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका, बांग्लादेश, अफगानिस्तान और हांगकांग की टीम हिस्सा लेगी.

इस टूर्नामेंट में पहले ग्रुप स्टेज के मैच खेले जायेंगे. भारत, पाकिस्तान, क्वालीफायर जहां ए ग्रुप में है, तो वही श्रीलंका, बांग्लादेश और अफगानिस्तान बी ग्रुप में है.

Advertisment
Advertisment

bagladesh- srilanka asia cup

ग्रुप ए से तो भारत और पाकिस्तान का क्वालीफाई करना लगभग तय है. वही ग्रुप बी से बांग्लादेश और श्रीलंका क्वालीफाई कर सकते है. ग्रुप ए की टॉप टीम भारत हो सकती है और ग्रुप बी की श्रीलंका हो सकती है.

पहला मैच बांग्लादेश और श्रीलंका के बीच 

bagladesh- srilanka asia cup

Advertisment
Advertisment

बता दें, कि एशिया कप का पहला मुकाबला बांग्लादेश और श्रीलंका के बीच खेला जाना हैं. दोनों ही टीमें ग्रुप बी में हैं. दोनों ही टीमों को कोशिश जीत के साथ आगाज करने की होगी.

बांग्लादेश ने जीता टॉस 

bagladesh- srilanka asia cup

बांग्लादेश और श्रीलंका के बीच खेले जाने वाले एशिया कप के पहले मैच का टॉस हो गया हैं. इस मैच का टॉस बांग्लादेश की टीम ने जीता हैं और पहले बल्लेबाज करने का फैसला किया हैं.

इस प्रकार है दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन 

Bangladesh (Playing XI): Tamim Iqbal, Liton Das, Shakib Al Hasan, Mushfiqur Rahim(w), Mahmudullah, Mohammad Mithun, Mosaddek Hossain, Mehidy Hasan, Mashrafe Mortaza(c), Rubel Hossain, Mustafizur Rahman

Sri Lanka (Playing XI): Upul Tharanga, Dhananjaya de Silva, Kusal Perera(w), Kusal Mendis, Angelo Mathews(c), Thisara Perera, Dasun Shanaka, Lasith Malinga, Suranga Lakmal, Amila Aponso, Dilruwan Perera

vineetarya

cricket is my first and last love, I know cricket only cricket, I love watching cricket because cricket is my passion and my passion is my work my favourite player Mike Hussey and Kl Rahul