भारत बनाम श्रीलंका: श्रीलंका ने टॉस जीता पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया, भारतीय टीम में हुए बड़े बदलाव 1

आज रविवार, 3 सितम्बर को भारत और श्रीलंका के बीच खेली जा रही पांच वनडे मैचों की श्रृंखला का अंतिम मुकाबला खेला जायेंगा. दोनों देशों के बीच यह बड़ा मुकाबला कोलंबो के आर प्रेमदासा, स्टेडियम में खेला जायेंगा. जहाँ मेहमान भारतीय टीम टेस्ट श्रृंखला के बाद एकदिवसीय श्रृंखला में भी क्लीन स्वीप करने के इरादे से मैदान पर उतरेंगी.

टीम इंडिया की नजरे क्लीन स्वीप पर 

Advertisment
Advertisment

भारत बनाम श्रीलंका: श्रीलंका ने टॉस जीता पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया, भारतीय टीम में हुए बड़े बदलाव 2

भारतीय टीम का प्रदर्शन अभी तक एकदिवसीय श्रृंखला में काबिले तारीफ और बेहद ही जोशीला रहा हैं. हर के डिपार्टमेंट में विराट की सेना मेजबान श्रीलंका क्रिकेट टीम पर भारी पड़ती हुई दिखाई दे रही हैं.

आज होने वाले मैच में टीम अपनी जीत की लय को बरकरार रखना चाहेंगी और क्लीन स्वीप करने के नेक इरादों से मैदान पर लंकाई टीम से लोहा लेने उतरेंगी.

जीत से बढ़कर कुछ नहीं

Advertisment
Advertisment
भारत बनाम श्रीलंका: श्रीलंका ने टॉस जीता पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया, भारतीय टीम में हुए बड़े बदलाव 3
photo credit : Getty images

मेजबान श्रीलंकन क्रिकेट टीम की बात करे, तो टीम का प्रदर्शन अभी तक माइक्रोमैक्स कप में बद से बद्तर रहा हैं. टीम अभी तक एक भी मैच जीतने में सफल नहीं हो सकी हैं. मैच दर मैच टीम का प्रदर्शन गिरता ही जा रहा हैं. आज होने वाले मैच में टीम के लिए एक अच्छी बात यह हैं, कि टीम के मुख्य कप्तान उपुल थरंगा आज टीम के लिए खेलते हुए दिखाई देंगे.

आप सभी की जानकारी के लिए बता दे, कि पिछले दो मैचों में बैन के कारण उपुल थरंगा मैच नहीं खेल पाए थे. मेजबान श्रीलंका की टीम आज जरुर एक जीत दर्ज करना चाहेंगी और पिछली नाकामियों को भुलाकर आगे बढ़ने पर विचार करेंगी.

क्या कहती हैं पिच रिपोर्ट

भारत बनाम श्रीलंका: श्रीलंका ने टॉस जीता पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया, भारतीय टीम में हुए बड़े बदलाव 4

यह मैच भी उसी विकेट पर खेला जायेंगा. जिस विकेट पर चौथा मैच खेला जायेंगा. हम सभी ने देखा था, कि चौथे मैच में भारतीय टीम ने जमकर रनों की बरसात की थी. आज भी विकेट से रनों की बरसात होने की उम्मीद की जा रही हैं.

बात अगर आर प्रेमदासा, कोलंबो में भारतीय टीम के अब तक के प्रदर्शन की करे, तो टीम ने अभी तक इस मैदान पर कुल 42 मैच खेले हैं. टीम ने इन 42 मैचों में 20 में जीत, जबकि 18 में हार का मुहं देखना पड़ा हैं.

यहाँ देखे टीम:

India (Playing XI): Rohit Sharma, Ajinkya Rahane, Virat Kohli(c), Manish Pandey, Kedar Jadhav, MS Dhoni(w), Bhuvneshwar Kumar, Kuldeep Yadav, Jasprit Bumrah, Yuzvendra Chahal, Shardul Thakur

Sri Lanka (Playing XI): Niroshan Dickwella(w), Upul Tharanga(c), Dilshan Munaweera, Lahiru Thirimanne, Angelo Mathews, Milinda Siriwardana, Wanidu Hasaranga, Akila Dananjaya, Malinda Pushpakumara, Vishwa Fernando, Lasith Malinga

Akhil Gupta

Content Manager & Senior Writer at #Sportzwiki, An ardent cricket lover, Cricket Statistician.