STATS: AUSvsIND: चौथे दिन बने कुल 9 रिकॉर्ड, ऐसा करने वाले एकलौते भारतीय बने कुलदीप यादव 1
(front L-R) Indian cricketers Ravindra Jadeja, Virat Kohli, Kuldeep Yadav, Ajinkya Rahane and Cheteshwar Pujara walk back after winning the first Test cricket match between India and West Indies at the Saurashtra Cricket Association Stadium in Rajkot on October 6, 2018. / AFP PHOTO / INDRANIL MUKHERJEE / ----IMAGE RESTRICTED TO EDITORIAL USE - STRICTLY NO COMMERCIAL USE----- / GETTYOUT

सिडनी में खेले जा रहे चौथे टेस्ट मैच में भारत की टीम ने अपनी पहली पारी 7 विकेट के नुकसान पर 622 रन बनाकर घोषित की थी. वहीं ऑस्ट्रेलियाई टीम की पहली पारी 300 रन पर ही आउट हो गई और अब ऑस्ट्रेलियाई टीम फॉलोऑन खेल रही है. चौथे दिन का खेल समाप्त होने तक ऑस्ट्रेलिया की टीम ने अपनी दूसरी पारी में बिना विकेट खोये 6 रन बना लिए है.

सिडनी में खेले जा रहे इस चौथे टेस्ट के चौथे दिन के खेल में कई शानदार और दिलचस्प रिकॉर्ड बने है और आज उन्ही रिकार्ड्स को हम आपकों अपने इस खास लेख में बताएंगे.

Advertisment
Advertisment

आइये डालते है एक नजर चौथे दिन बने रिकार्ड्स पर : 

I want to play Test cricket for a long time: Kuldeep

1. कुलदीप यादव ने आज अपने टेस्ट क्रिकेट करियर की दूसरी सबसे अच्छी गेंदबाजी की है. उन्होंने 99 रन खर्च करके कुल 5 विकेट हासिल किये है. उनका सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन साल 2018 में वेस्टइंडीज के खिलाफ राजकोट के मैदान पर था. इस मैच में उन्होंने 57 रन देकर 5 विकेट हासिल किये थे.

2. कुलदीप यादव के टेस्ट क्रिकेट करियर का यह दूसरा फाइव विकेट हॉल था.

Advertisment
Advertisment

3. कुलदीप यादव ने आज 99 रन खर्च करके 5 विकेट हासिल किये. यह उनका एशिया के बाहर सबसे अच्छा गेंदबाजी प्रदर्शन है.

STATS: AUSvsIND: चौथे दिन बने कुल 9 रिकॉर्ड, ऐसा करने वाले एकलौते भारतीय बने कुलदीप यादव 2

4. पिछले 30 सालों में पहली बार आस्ट्रेलियाई टीम को ऑस्ट्रेलिया की धरती में फॉलोऑन मिला है. इससे पहले इंग्लैंड की टीम ने सिडनी क्रिकेट स्टेडियम में ही साल 1988 में ऑस्ट्रेलिया की टीम को फॉलोऑन दिया था.

5. भारत की टीम ने ऑस्ट्रेलिया को ऑस्ट्रेलिया की धरती पर 33 साल बाद फॉलोऑन दिया है. आखिरी बार 1986 में फॉलोऑन दिया था. कपिल देव की कप्तानी में भारत ने 1986 में सिडनी क्रिकेट स्टेडियम में ही ऑस्ट्रेलियाई टीम को फॉलोऑन दिया था.

6. ऑस्ट्रेलिया की टीम को आखिरी बार इंग्लैंड ने ट्रेंट ब्रिज के मैदान पर साल 2005 में फॉलोऑन दिया था. 14 साल के लंबे अंतराल के बाद ऑस्ट्रेलिया की टीम को एक बार फिर दुनिया के किसी भी मैदान पर फॉलोऑन मिला है.

Sydney Test: Australia crush 236/6 at third day

7. भारत ने ऑस्ट्रेलिया पर पहली पारी के आधार पर 322 रन की बढ़त बनाई. SENA देशों में भारत की यह दूसरी सबसे बड़ी पारी की लीड थी. इससे पहले पहली पारी के आधार पर भारत को इंग्लैंड में 355 रन की बढ़त हासिल हुई थी.

8. ऑस्ट्रेलिया की टीम ने जब अंतिम बार फॉलोऑन खेला था, तो भारत की प्लेइंग इलेवन का कोई भी खिलाड़ी ऐसा नहीं था. जिसने अपना अंतरराष्ट्रीय डेब्यू किया था.

9. कुलदीप यादव पहले ऐसे भारतीय खिलाड़ी बने है. जिन्होंने एशिया के बाहर भारत के लिए तीनों फॉर्मेट में फाइव विकेट हॉल हासिल किया है.

STATS: AUSvsIND: चौथे दिन बने कुल 9 रिकॉर्ड, ऐसा करने वाले एकलौते भारतीय बने कुलदीप यादव 3

 

अगर  आया, तो प्लीज इसे लाइक करें. अपने दोस्तों तक ये खबर सबसे पहले पहुंचाने के लिए शेयर करें. साथ ही अगर आप कोई सुझाव देना चाहते हैं, तो प्लीज कमेंट करें. अगर आपने अब तक हमारा पेज लाइक नहीं किया हैं, तो कृपया अभी लाइक करें, जिससे लेटेस्ट अपडेट हम आपकों जल्दी पहुंचा सकें.

vineetarya

cricket is my first and last love, I know cricket only cricket, I love watching cricket because cricket is my passion and my passion is my work my favourite player Mike Hussey and Kl Rahul