वनडे क्रिकेट में इन टीमों ने बनाये हैं अब तक सबसे ज्यादा रन, टॉप पर है ये टीम 1

सीमित ओवर क्रिकेट में सबसे पहले एकदिवसीय फ़ॉर्मेट की शुरुआत हुई थी. जोकि 1971 में शुरू की गयी थी. जिसके बाद समय के बाद इस फ़ॉर्मेट ने अपनी एक अलग पहचान ही बना ली है. इस फ़ॉर्मेट का महत्व आज क्रिकेट के दुनिया में बड़ा हो गया है. पहले ये 60 ओवर का खेला जाता था.

जिसके बाद 1983 विश्व कप के बाद से इसे 50 ओवर का कर दिया गया. जिसके बाद से ये फ़ॉर्मेट बहुत ज्यादा पसंद किया जाने लगा. इसके आने के बाद कई और दिग्गज खिलाड़ी इस फ़ॉर्मेट में खेले. अब चौके और छक्के भी इस फ़ॉर्मेट में बहुत ज्यादा लगने लगे हैं.

Advertisment
Advertisment

आज हम आपको उन 3 टीमों के बारें में बताएँगे. जिन्होंने एकदिवसीय क्रिकेट में आज तक सबसे ज्यादा रन बनाये हैं. इस लिस्ट में दो ऐसी टीमें हैं जिनकी सभी फैन्स ने उम्मीद की होगी लेकिन एक ऐसी टीम भी इस लिस्ट का हिस्सा है. जो सभी को चौका रहा है.

1.भारत

वनडे क्रिकेट में इन टीमों ने बनाये हैं अब तक सबसे ज्यादा रन, टॉप पर है ये टीम 2

पहले नंबर पर भारतीय टीम मौजूद हैं. इस टीम ने एकदिवसीय इतिहास में कई दिग्गज खिलाड़ी दिए हैं. जिसमें सचिन तेंदुलकर, वीरेन्द्र सहवाग, विराट कोहली और महेंद्र सिंह धोनी का नाम भी शामिल है. इस टीम से सौरव गांगुली और राहुल द्रविड़ जैसे दिग्गज खिलाड़ी भी आयें.

अब तक एकदिवसीय क्रिकेट के इतिहास में भारत ने कुल 219702 रन बनाये हैं. जिसमें सचिन तेंदुलकर ने अकेले ही 18, 426 रन बनाये और दूसरे नंबर पर विराट कोहली मौजूद हैं. जिन्होंने 11, 867 रन बनाये हैं. इन अलावा 3 और खिलाड़ियों ने 10 हजार से ज्यादा रन बनाये हैं.

Advertisment
Advertisment

भारत की टीम इस फ़ॉर्मेट के अब तक 2 विश्व कप जीत चुकी है. जबकि 1983 के बाद से लगातार इस फ़ॉर्मेट में अच्छा प्रदर्शन करते हुए नजर आ रहे हैं. जोकि अब भारतीय टीम की पहचान भी बन गयी है. भविष्य में ये टीम और भी आगे जाने की क्षमता रखती है.