delhi test pollution

भारत और श्रीलंका के बीच आज रविवार, 3 दिसम्बर को देश की राजधानी दिल्ली के फिरोज शाह कोटला स्टेडियम में तीसरे और अंतिम टेस्ट के दूसरे दिन का खेल शुरू हो चुका हैं.

प्रदूषण ने मचाया कहर 

Advertisment
Advertisment

delhi test pollution

दिल्ली टेस्ट मैच के दूसरे दिन के खेल में एक बेहद ही अजीब सा वाक्या देखने को मिला. दरअसल दूसरे दिन के दूसरे सत्र में श्रीलंकाई क्रिकेट टीम के अधिकतर खिलाड़ी अपने मुहं पर मास्क पहनकर मैदान पर उतरे.

जी हाँ ! आपने एकदम सही पढ़ा मास्क. यह मास्क सभी खिलाड़ी ने दिल्ली में लगातार बढ़ रहे प्रदुषण के चलते पहन रखा था. दूसरे सत्र की शुरुआत में लगभग 15 से 20 मिनट तक टेस्ट मैच को रुकना भी पड़ा, क्योंकि मेहमान टीम के खिलाड़ी मैदान पर मौजूद अंपायर से इसकी शिकायत करते भी दिखे.

हो सकता था कैंसिल 

Advertisment
Advertisment

bad performance

श्रीलंका की टीम के कप्तान दिनेश चंडीमल ने अंपायर से मैच ना खेलने की बात तक कह डाली. इतना ही नहीं टीम के फिजियो तो मैच रेफरी डेविड बून तक मौसम और प्रदूषण की शिकायत करने के लिए उनके पास तक पहुंच गये.

मगर बाद में खेल को शुरू कर दिया गया. श्रीलंकाई खिलाड़ियों और टीम के कप्तान के चहरो को देखकर तो ऐसा लग रहा था, कि मानो वह एकदम बेमन के साथ क्रिकेट खेल रहे हो. प्रदूषण के चलते बाधित मैच को लेकर सोशल मीडिया पर भी यह बात काफी चर्चा में आ गयी. सभी लोग इसके ऊपर अपनी राय देने लगे.

आइये डालते हैं, एक नजर किसने क्या कहा:-

https://twitter.com/TroluKejri/status/937214781307502592

Akhil Gupta

Content Manager & Senior Writer at #Sportzwiki, An ardent cricket lover, Cricket Statistician.