क्या हैं मिड सीजन ट्रांसफर के नियम? आधे आईपीएल के बाद ट्रांसफर हो सकते हैं ये दिग्गज खिलाड़ी 1

गुरुवार 8 अक्टूबर की दोपहर तक आइपीएल 2020 के कुल 21 मैच खेले जा चुके हैं. अब आइपीएल के सीजन में वो घड़ी भी आने वाली है, जब खिलाड़ी एक टीम से दूसरी टीम में जा सकते हैं. खुद बीसीसीआइ ने ये नियम बनाए हुए हैं कि आइपीएल के मिड-सीजन में आप खिलाड़ियों की अदला-बदली कर सकते हैं. टीम संयोजन को देखते हुए आइपीएल की फ्रेंचाइजियां दूसरी टीमों से खिलाड़ियों को अपने साथ जोड़ सकती हैं. इसे मिड सीजन ट्रांसफर कहा जाएगा.

क्या हैं मिड सीजन ट्रांसफर के लिए नियम

क्या हैं मिड सीजन ट्रांसफर के नियम? आधे आईपीएल के बाद ट्रांसफर हो सकते हैं ये दिग्गज खिलाड़ी 2

Advertisment
Advertisment

1. मिड सीजन ट्रांसफर के लिए भारतीय-विदेशी दोनों तरह के खिलाड़ी उपलब्ध है. फिर चाहे वह कैप्ड खिलाड़ी हो या अनकैप्ड खिलाड़ी हो.

2. मिड सीजन ट्रांसफर के लिए सिर्फ यह शर्त है कि खिलाड़ी को 2 से अधिक मैच ना खेले हो.

3. टीम के प्रतियोगिता में सात गेम पूरे करने के बाद ही मिड-सीज़न ट्रांसफर के लिए पात्र होंगे.

4. खिलाड़ियों के लिए भुगतान की जाने वाली कीमत पर्स के बाहर से होगी.

Advertisment
Advertisment

5. इस कदम से संबंधित दो फ्रेंचाइजी और खिलाड़ी को आगे बढ़ने के लिए स्थानांतरण के लिए सहमत होना होगा.

6. अगर कोई खिलाड़ी का ट्रांसफर हो जाता है, तो उसे उतनी रकम मिलेगी, जितना वह खिलाड़ी नीलामी में बिका था.

मिड सीजन ट्रांसफर के लिए योग्य खिलाड़ी

आईपीएल 2020

मुंबई इंडियंस : आदित्य तारे, धवल कुलकर्णी, जयंत यादव, शेरफन रदरफोर्ड, मिचेल मैक्लेनघन, क्रिस लिन, मोहसिन खान, दिग्विजय देशमुख, प्रिस बलवंत राय, सौरभ तिवारी

दिल्ली कैपिटल्स : अजिंक्य रहाणे, आवेश खान, हर्शल पटेल, इशांत शर्मा, कीमो पॉल, संदीप लामिछाने, एलेक्स कैरी, ललित यादव, डैनियल सैम्स, तुषार देशपांडे, मोहित शर्मा, आवेश खान, हर्शल पटेल, इशांत शर्मा और मोहित शर्मा

किंग्स इलेवन पंजाब : अर्शदीप सिंह, दर्शन नालकंडे, हर्दूस विल्जोन, क्रिस गेल, हरप्रीत ब्रार, जे सुचिथ, मुजीब उर रहमान, मुरुगन अश्विन, दीपक हुड्डा, इशान पोरेल, क्रिस जॉर्डन, सिमरन सिंह, तजिंदर सिंह, हरप्रीत ब्रार, क्रिस जॉर्डन

चेन्नई सुपर किंग्स : ऋतुराज गायकवाड़, मोनू कुमार, आर साई किशोर, केएम आसिफ, कर्ण शर्मा, नारायनन जगदीशन, इमरान ताहिर, मिचेल सैंटनर, जोश हेजलवुड

कोलकाता नाइट राइडर्स: प्रसिद्ध कृष्णा, रिंकू सिंह, संदीप वॉरियर, सिद्धेश लाड, क्रिस ग्रीन, एम सिद्धार्थ, टॉम बैंटन, लॉकी फर्ग्सन, निखिल नाइक

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोरः पार्थिव पेटल, पवन नेगी, उमेश यादव, डेल स्टेन, शाहबाज अहमद और पवन देशपांडे

सनराइजर्स हैदराबाद: बासिल थंपी, बिली स्टैनलेक, मोहम्मद नबी, संदीप शर्मा, शहबाज नदीम, श्रीवत्स गोस्वामी, सिद्धार्थ कौल, रिद्धिमान साहा, विजय शंकर, विराट सिंह, बावंका संदीप, फैबियन ऐलन, संजय यादव

राजस्थान रॉयल्सः मयंक मार्कंडे, मनन वोहरा, शशांक सिंह, वरुण आरोन, ओशेन थॉमस, अनिरुद्ध जोशी, एंड्रयू टाय, आकाश सिंह, अनुज रावत

vineetarya

cricket is my first and last love, I know cricket only cricket, I love watching cricket because cricket is my passion and my passion is my work my favourite player Mike Hussey and Kl Rahul