विराट कोहली के इस पसंदीदा खिलाड़ी ने कहा, चैंपियंस ट्रॉफी में किसी भी क्रम पर बल्लेबाजी करने को तैयार हूँ 1

मिनी वर्ल्ड कप नाम से विख्यात आईसीसी चैंपियन ट्रॉफी की उलटी गिनती शुरू हो गई है और अब कुछ ही दिनों बाद इंग्लैंड एंड वेल्स में दुनिया की 8 सर्वश्रेष्ठ क्रिकेट टीमें एक दुसरे से जोर अजमाईश करती हुई नजर आएँगी. इस बार की आईसीसी चैंपियन ट्रॉफी में सभी 8 टीमो को चार – चार के दो ग्रुपो में बाटा गया है. जिसमे एक ग्रुप में तो भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका, साउथ अफ्रीका है, तथा दुसरे ग्रुप में मेजबान इंग्लैंड के साथ ऑस्टेलिया, बांग्लादेश, न्यूजीलैंड है.

सभी क्रिकेट प्रेमियों में इस साल की होने वाली चैंपियन ट्रॉफी के लिए जबरदस्त उत्साह है. सभी टीमो के कुछ युवा खिलाड़ी भी इस चैंपियन ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन करके अपनी टीम पर अपनी जगह पक्की करना चाहते है और एसे ही ऑस्टेलिया टीम के बल्लेबाज ट्रेविस हेड भी इस चैंपियन ट्रॉफी के जरिये ऑस्टेलिया टीम में अपनी जगह पक्की करने को देख रहे है. जिसके लिए उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा है कि वो आगामी चैंपियन ट्रॉफी में किसी भी बल्लेबाजी क्रम में ऑस्टेलिया के लिए बल्लेबाजी करने को तैयार है.विराट कोहली ने सचिन को उनके रिटायरमेंट के दौरान दिया था ये एक खास तोहफा, जिसे सचिन ने नहीं किया स्वीकार

Advertisment
Advertisment

ये कहा अपने बल्लेबाजी क्रम को लेकर हेड ने 

“मैं चैंपियन ट्रॉफी में किसी भी क्रम में बल्लेबाजी करने को लेकर तैयार हूँ मुझे इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता है कि मेरी टीम मुझे कहा बल्लेबाजी कराती है. मैं कोई भी क्रम में कोई भी समय पर अपनी टीम की जरुरत के हिसाब से बल्लेबाजी करने को तैयार हूँ. मैं बस अपनी टीम की जीत में अपनी बल्लेबाजी से योगदान करना चाहता हूँ.”

कराई गई है कई क्रम में बल्लेबाजी

ऑस्टेलिया क्रिकेट टीम द्वारा ट्रेविस हेड को कई क्रमों में बल्लेबाजी कराई है. उन्होंने ओपनिंग से लेकर मध्यक्रम व निचले क्रम में भी खेला है. और उनका इस दौरान सभी क्रमों में ठीक ठाक प्रदर्शन रहा है. पिछले साल पाकिस्तान के खिलाफ खेली गई सिरीज में हेड को ऑस्टेलियाई टीम ने डेविड वार्नर के साथ ओपनिंग भी कराया. और उन्होंने ओपनिंग में बेहतरीन पारिया भी खेली और एक 128 रन का शतक भी लगाया मगर अब ऑस्टेलिया के नियमित ओपनर आरोन फिंच के आने से ट्रेविस हेड को मध्यक्रम पर ही खेलना पड़ा है.

Advertisment
Advertisment

पहले वार्मअप मैच में भी अपनी बल्लेबाजी के बूते जिताया अपनी टीम को 

ट्रेविस हेड ने 83 रन की बेहतरीन नाबाद पारी से पहले वार्मअप मैच में अपनी टीम को श्रीलंका के खिलाफ 3 विकेट से जीत दिलाई थी. इस वार्मअप मैच में फिंच ने भी 137 रन की धमाकेदार  पारी खेली थी.हेड और फिंच के अलावा कोई भी ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज टिक नहीं पाया वार्नर (1 9), क्रिस लिन (1 9), मोइजिस हेनरीक्स (10), ग्लेन मैक्सवेल (0), मैथ्यू वेड (13) और मार्कस स्टॉनीज (15) सब ने श्रीलंका के खिलाफ संघर्ष किया.भारत को दोबारा चैम्पियन्स ट्राफी दिलाने के लिए कुछ ऐसा कर रहे है धोनी और कोहली कि 4 जून को पाकिस्तान का हारना तय

अबतक बना चुके है इतने रन 

ट्रेविस हेड का अबतक का करियर बेहद शानदार रहा है वो ऑस्टेलिया के लिए कई उपयोगी पारिया खेल चुके है. उन्होंने अबतक ऑस्टेलिया के 22 मैचों में 37.20 की औसत से 744 रन बनाए है. उन्होंने अबतक ऑस्टेलिया के लिए 7 टी20  मैच खेले है.

vineetarya

cricket is my first and last love, I know cricket only cricket, I love watching cricket because cricket is my passion and my passion is my work my favourite player Mike Hussey and Kl Rahul