INDvNZ- वीडियो: 9.3 ओवर में ट्रेंट बोल्ट ने एमएस धोनी को ऐसे किया क्लीन बोल्ड, धोनी भी रह गए हैरान 1

न्यूजीलैंड और भारत के बीच खेली जा रही पांच मैचों की वनडे सीरीज का पांचवां और आखिरी मैच आज वेलिंगटन में खेला जा रहा है। वेलिंगटन में खेले जा रहे पांचवें वनडे मैच में भारतीय टीम के कार्यवाहक कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है।

पांचवें वनडे में भारतीय टीम को लगे शुरुआती झटके

Advertisment
Advertisment

भारतीय टीम टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने तो उतरी है लेकिन एक बार फिर से भारतीय टीम की एक खराब शुरुआत हुई है जिसमें भारत को शुरुआती झटके लगे हैं।

INDvNZ- वीडियो: 9.3 ओवर में ट्रेंट बोल्ट ने एमएस धोनी को ऐसे किया क्लीन बोल्ड, धोनी भी रह गए हैरान 2

विराट कोहली की गैरमौजूदगी में भारतीय टीम की बल्लेबाजी की न्यूजीलैंड के गेंदबाजों ने पोल खोलते हुए एक के बाद एक शुरुआती झटके देते हुए बैकफुट पर धकेल दिया है।

17 रनों के स्कोर पर 3 विकेट के बाद आए एमएस धोनी

Advertisment
Advertisment

भारतीय टीम के लिए एक बार फिर से कप्तान रोहित शर्मा और शिखर धवन ने पारी की शुरुआत की। लेकिन दोनों ही बल्लेबाज एक बार फिर से फ्लॉप रहे और 12 रनों के स्कोर पर ही चलते बने।

INDvNZ- वीडियो: 9.3 ओवर में ट्रेंट बोल्ट ने एमएस धोनी को ऐसे किया क्लीन बोल्ड, धोनी भी रह गए हैरान 3

भारतीय टीम को दो बड़े झटके लगने के बाद युवा बल्लेबाज शुभमन गिल से उम्मीद थी लेकिन शुभमन ने एक बार फिर से निराश किया और कुछ ही देर बाद वो भी मैट हैनरी का शिकार हो गए। 17 रनों के स्कोर पर भारत को तीसरा झटका लगा।

इस बार धोनी नहीं दिखा सके कोई कमाल, बोल्ट ने दिया झटका

3 विकेट केवल 17 रनों के स्कोर पर गिरने के बाद अब अनुभवी धोनी से उम्मीदें थी कि वो टीम को इस संकट से उबारे। लेकिन पिच ने स्विंग क्या दिखायी धोनी भी इसके आगे असहाय नजर आने लगे।

https://twitter.com/premchoprafan/status/1091890905026580480?s=19&fbclid=IwAR2UrGnO9DlWwxBlKDL661k3FXm9M1_kxbg11ODAhvnUK43qxVkLITYYnOY

अभी धोनी ने महज अपने खाते में एक ही रन जोड़ा था कि दसवें ओवर की तीसरी गेंद पर पिछले मैच के नायक रहे ट्रेंट बोल्ट की स्विंग को बिल्कुल भी नहीं समझ सके और क्लीन बोल्ड हो गए। धोनी को ट्रेंट बोल्ट ने जबरदस्त झटका देकर भारतीय पारी को भी बड़ा झटका दिया।

आपको हमारा ये आर्टिकल पसंद आया हो तो प्लीज इसे लाइक करें। अपने दोस्तों तक इस खबर को सबसे पहले पहुंचाने के लिए शेयर करें। साथ ही कोई सुझाव देना चाहे तो प्लीज कमेंट करें। अगर आपने हमारा पेज अब तक लाइक नहीं किया हो तो कृपया इसे जल्दी लाइक करें, जिससे लेटेस्ट अपडेट आप तक पहुंचा सके।