Trent_Boult

भारत के खिलाफ आगामी टेस्ट सीरीज में न्यूजीलैंड के मुख्य तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट का वापसी करना तय माना जा रहा है. दरअसल ट्रेंट बोल्ट को टेस्ट सीरीज के पहले ट्रेंट बोल्ट गेंदबाजी का अभ्यास करते हुए दिखाई दिए. मालूम हो कि टीम इंडिया ने टी20 सीरीज पर 5-0 से कब्जा कर न्यूजीलैंड दौरे की शानदार शुरुआत की थी.

लेकिन वनडे सीरीज में कीवियों ने भारत को 3-0 से हराकर हिसाब बराबर कर लिया. न्यूजीलैंड की टीम ने वनडे सीरीज के तीनों मैच जीत भारतीय टीम का क्लीन स्वीप कर दिया. अब बारी है टेस्ट सीरीज की, जिसका आगाज 21 फरवरी से हो रहा है.

Advertisment
Advertisment

ट्रेंट बोल्ट की वापसी तय

वीडियो : पहले टेस्ट में ट्रेंट बोल्ट की हो सकती है वापसी, नेट्स पर कर रहे हैं गेंदबाजी 1

भले ही टीम इंडिया टेस्ट में नंबर 1 है लेकिन वनडे सीरीज गंवाने के बाद अब न्यूजीलैंड की टीम उसपर भारी पड़ सकती है. क्योंकि इस सीरीज के लिए मेजबान न्यूजीलैंड के प्रमुख तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट की वापसी लगभग तय है. मालूम हो कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज के दौरान लगी चोट के काऱण बोल्ट भारत के खिलाफ टी-20 औऱ वनडे सीरीज नहीं खेल सके थे.

भारत के खिलाफ माउंट मॉन्गनुई में खेले गए तीसरे वनडे मैच से पहले बोल्ट ने टीम के साथ मिलकर नेट्स में काफी देर तक गेंदबाजी की प्रैक्टिस की थी. हालांकि अभी भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए न्यूजीलैंड टीम की घोषणा नहीं हुई है. भारत के खिलाफ बोल्ट का प्रदर्शन अच्छा रहा है. अब तक भारतीय टीम के खिलाफ बोल्ट ने 7 मैचों की 13 पारियों में 25 विकेट हासिल किए हैं.

Advertisment
Advertisment

ये तिकड़ी भारतीय टीम पर पड़ सकती है भारी

वीडियो : पहले टेस्ट में ट्रेंट बोल्ट की हो सकती है वापसी, नेट्स पर कर रहे हैं गेंदबाजी 2

भारत ने वनडे और टी20 सीरीज में न्यूजीलैंड के अहम तेज गेंदबाजों का तो सामना ही नहीं किया. वनडे और टी20 सीरीज में ना तो ट्रेंट बोल्ट खेले और ना ही मैट हेनरी, लोकी फर्ग्युसन भी टीम का हिस्सा नहीं थे. ये तीनों ही खिलाड़ी चोटिल थे लेकिन अब खबरें हैं कि ये तीनों फिट हो गए हैं और न्यूजीलैंड की टीम टेस्ट सीरीज में तीनों को मौका दे सकती है.

बोल्ट और हेनरी की स्विंग और फर्ग्युसन की रफ्तार कीवी पिच पर टीम इंडिया के बल्लेबाजों के लिए परेशानी का सबब बन सकती है. अब देखना ये है कि वनडे सीरीज में क्लीन स्वीप झेलने वाली विराट एंड कंपनी टेस्ट सीरीज में जीत हासिल करेगी या एक बार फिर इस सीरीज में भी होगा सूपड़ा साफ.

श्रेयस अय्यर तथा केएल राहुल लौटेंगे भारत

वीडियो : पहले टेस्ट में ट्रेंट बोल्ट की हो सकती है वापसी, नेट्स पर कर रहे हैं गेंदबाजी 3

न्यूजीलैंड दौरे पर टीम इंडिया के लिए बल्ले से अच्छा प्रदर्शन करने वाले दो खिलाड़ी अब वो ही भारत लौट रहे हैं. केएल राहुल और श्रेयस अय्यर दोनों ने वनडे और टी20 सीरीज में अपनी बल्लेबाजी का लोहा मनवाया. वनडे सीरीज में केएल राहुल ने 102 के धमाकेदार औसत से 204 रन बनाए.

वहीं उन्होंने टी20 सीरीज में भी 5 मैचों में 56 की औसत से 224 रन बनाए और वो मैन ऑफ द सीरीज चुने गए. श्रेयस अय्यर ने वनडे सीरीज में सबसे ज्यादा 217 रन बनाए, जिसमे उन्होंने एक शतक और दो अर्धशतक ठोके. टी20 सीरीज में भी उनके बल्ले से 51 की औसत से 153 रन निकले.