NZ vs SCO: जॉर्ज मुंसे ने खेला लाजवाब शॉट, ट्रेंट बोल्ट ने भी की ‘शॉट को फ्रेम’ करने की अपील! देखें VIDEO 1

आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप के 32वें मुकाबले में न्यूजीलैंड और स्कॉटलैंड के बीच एक  रोमांचक मुकाबला खेला गया. टॉस हार कर पहले बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड टीम की शुरुआत बेहद निराशाजनक रही, लेकिन सलामी बल्लेबाज़ मार्टिन गुप्टिल की शानदार 93 रनों की पारी के बदौलत न्यूजीलैंड ने 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 172 रन बनाए.

स्कॉटलैंड को मिली शानदार शुरुआत

NZ vs SCO: जॉर्ज मुंसे ने खेला लाजवाब शॉट, ट्रेंट बोल्ट ने भी की ‘शॉट को फ्रेम’ करने की अपील! देखें VIDEO 2

Advertisment
Advertisment

लक्ष्य का पीछा करने उतरी स्कॉटलैंड टीम को सलामी बल्लेबाजों ने ताबड़तोड़ शुरुआत दी और उन्होंने शुरूआती 2 ओवर में ही 21 रन जड़ दिए. लेकिन पारी के तीसरे ओवर में टीम के कप्तान काइल कोएट्जेर न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट की एक गेंद का सामना करते हुए आउट हो गए. लेकिन दूसरे छोर से जॉर्ज मुंसे तेज़ गति से रन बनाते रहे.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ICC (@icc)

जॉर्ज मुंसे ने खेला अद्भुत शॉट

NZ vs SCO: जॉर्ज मुंसे ने खेला लाजवाब शॉट, ट्रेंट बोल्ट ने भी की ‘शॉट को फ्रेम’ करने की अपील! देखें VIDEO 3

कप्तान के आउट हो जाने के बाद दूसरे सलामी बल्लेबाज़ जॉर्ज मुंसे ने उसी ओवर की आखिरी गेंद पर एक शानदार स्ट्रैट ड्राइव लगा कर चार रन बटोरे. मुन्से के इस शानदार शॉट को देखकर ट्रेंट बोल्ट भी खुद को नहीं रोक पाए और उन्होंने मुन्से की तारीफ करते हुए इशारा किया कि वो इस शॉट को फ्रेम करवाकर रख लें. हालांकि मुंसे अपनी इस पारी को एक बड़ी पारी में तब्दील नहीं कर सके और 18 गेंदों में 22 रन बनाकर आउट हो गए.