आईपीएल 2020- दिल्ली कैपिटल्स पर मिली जीत के बाद ट्रेंट बोल्ट ने बतायी अपनी गेंदबाजी की खास बात 1

इंडियन प्रीमियर लीग के 13वें सीजन में शनिवार को इस सीजन की सबसे खतरनाक नजर आ रही मुंबई इंडियंस की टीम ने एक और मैच अपने नाम किया। पहले से ही प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर चुकी मुंबई इंडियंस के सामने शनिवार को दिल्ली कैपिटल्स की चुनौती थी, लेकिन दिल्ली कैपिटल्स को मुंबई ने बहुत ही आसानी से साथ हराकर पहले स्थान को पूरी तरह से सुरक्षित कर लिया।

मुंबई इंडियंस ने शानदार गेंदबाजी से दिल्ली को 110 रन पर ही रोका

दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मुंबई इंडियंस अपनी लय को बरकरार रखने उतरी। मुंबई इंडियंस के कार्यवाहक कप्तान कीरोन पोलार्ड ने पिच का मिजाज समझने के बाद टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया।

Advertisment
Advertisment

आईपीएल 2020- दिल्ली कैपिटल्स पर मिली जीत के बाद ट्रेंट बोल्ट ने बतायी अपनी गेंदबाजी की खास बात 2

इस मैच में मुंबई इंडियंस का गेंदबाजी का फैसला पूरी तरह से सटिक साबित हुआ और उनके गेंदबाजों ने कमाल का प्रदर्शन करते हुए दिल्ली कैपिटल्स की टीम को केवल 110 रन के स्कोर पर ही बांध दिया।

ट्रेंट बोल्ट ने फिर से किया तूफानी प्रदर्शन

मुंबई इंडियंस के स्ट्राइक तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट का इस सीजन में शानदार प्रदर्शन जारी है। ट्रेंट बोल्ट ने बहुत ही जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए दिल्ली कैपिटल्स को पहले ही ओवर में शिखर धवन के रूप में बड़ी सफलता दिलायी।

आईपीएल 2020- दिल्ली कैपिटल्स पर मिली जीत के बाद ट्रेंट बोल्ट ने बतायी अपनी गेंदबाजी की खास बात 3

Advertisment
Advertisment

जिसके बाद तो बोल्ट ने शानदार गेंदबाजी को जारी रखा। इसके बाद बोल्ट वही रूप दिखाया और मैच में 4 ओवर की गेंदबाजी में केवल 21 रन खर्च कर 3 सफलताएं हासिल की। उनकी गेंदबाजी ने मुंबई के लिए राह को आसान किया। बोल्ट अपनी टीम की जीत और अपनी गेंदबाजी से काफी खुश दिखे।

अपनी गेंदबाजी पर बोल्ट ने कही ये बात

दिल्ली कैपिटल्स से मिली शानदार जीत के बाद ट्रेंट बोल्ट ने कहा कि “शुरुआत में स्विंग थी और ऊपर के दो विकेट लेना अच्छा रहा। मैंने इससे उन पर दबाव डाला। दो अंक पाना शानदार रहा। मैं शायद थोड़ा तेज गेंदबाजी कर रहा था और विकेट सूखा था।”

आईपीएल 2020- दिल्ली कैपिटल्स पर मिली जीत के बाद ट्रेंट बोल्ट ने बतायी अपनी गेंदबाजी की खास बात 4

“मैं वापस घर जाकर अपनी गेंदबाजी का आकलन करूंगा। उस समय मेरे पास 14 दिन क्वारंटीन का समय होगा और उसके दो दिन बाद टेस्ट मैच होगा। क्रिकेट खेलना और जीतना अच्छा रहा और इस फॉर्म को आगे जारी रखने की तरफ देख रहा हूँ।”