टेस्ट सीरीज से पहले लय में गेंदबाजी करते दिखे ट्रेंट बोल्ट, देखें वीडियो 1

न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट चोट की वजह से टीम से बाहर चल रहे हैं। वह भारत के खिलाफ टी-20 और वनडे सीरीज में टीम का हिस्सा नहीं थे। उनके बाएं हाथ में फ्रैक्चर था और इसी वजह से टीम से बाहर चल रहे थे। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में वह चोटिल हुए थे। टी-20 सीरीज में टीम को उनकी काफी कमी महसूस हुई थी।

मैदान पर वापसी की

टेस्ट सीरीज से पहले लय में गेंदबाजी करते दिखे ट्रेंट बोल्ट, देखें वीडियो 2

Advertisment
Advertisment

भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले ट्रेंट बोल्ट ने मैदान पर वापसी कर ली है। उन्होंने न्यूजीलैंड और भारत के बीच हुए अंतिम वनडे से पहले टीम के नेट्स पर गेंदबाजी की थी। वहां बोल्ट काफी अच्छी लय में दिख रहे थे।

टेस्ट सीरीज के लिए अभी तक कीवी टीम की घोषणा नहीं हुई है। जल्द ही टीम को घोषणा हो सकती है। इसमें बोल्ट का शामिल होना तय दिख रहा है। ऐसा होता है तो न्यूजीलैंड टीम के लिए अच्छी खबर है।

बल्लेबाजों को कर सकते हैं परेशान

टेस्ट सीरीज से पहले लय में गेंदबाजी करते दिखे ट्रेंट बोल्ट, देखें वीडियो 3

ट्रेंट बोल्ट की गेंद दाएं हाथ के बल्लेबाज के लिए अंदर की तरफ आती है। इससे पहले बल्लेबाजों को काफी परेशान करते हैं। विश्व कप 2019 के सेमीफाइनल में उन्होंने इसी तरह की गेंद पर विराट कोहली को आउट किया था।

Advertisment
Advertisment

घरेलू टेस्ट में बोल्ट बल्लेबाजों के लिए और भी बड़ा खतरा होते हैं। घर में खेले 29 मैचों में उनके नाम 139 विकेट हैं। घर से बाहर खेले 36 मैचों में उन्होंने 117 विकेट ही लिए हैं। इसी साफ है कि वह भारतीय बल्लेबाजों के लिए परेशानी खड़ी कर सकते हैं।

21 फरवरी से शुरुआत

टेस्ट सीरीज से पहले लय में गेंदबाजी करते दिखे ट्रेंट बोल्ट, देखें वीडियो 4

2 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला 21 फरवरी से वेलिंग्टन में खेला जाएगा। उससे पहले भारतीय टीम 14 फरवरी से न्यूजीलैंड इलेवन के खिलाफ तीन दिवसीय अभ्यास मैच खेलेगी। सीरीज का दूसरा मैच 29 फरवरी से क्राइस्टचर्च में खेला जाएगा।

देखें वीडियो: