... तो इसलिए ऑस्ट्रेलियाई टीम में मार्श की जगह शामिल किए गए ऑलराउंडर मरकस स्टोइनिस 1

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के  बैंगलुरू में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में मेहमान टीम ऑस्ट्रेलिया को मेजबान भारत ने 75 रन की शानदार जीत हासिल कर 4 मैचों की टेस्ट सीरीज  में 1-1 की बराबरी पर आ गई है।  भारत ने तो ऑस्ट्रेलिया को इस टेस्ट मैच में हार के जख्म दिए ही। साथ मेहमान कंगारू टीम को ऑलराउंडर मिचेल मार्श के चोटिल होने से करारा झटका लगा। मिचेल मार्श अपने कंधे की चोट के कारण सीरीज में बाकी बचे मैचों से बाहर हो गए है।

बैंगलुरू टेस्ट मैच के दौरान मार्श अपना कंधा चोटिल करवा बैठे और सीरीज से बाहर हो गये ऐसे में ऑस्ट्रेलियाई टीम मैनेजमेंट ने उभरते ऑलराउंडर खिलाड़ी मरकस स्टोइनिस को मार्श की जगह टीम में शामिल किया  है।बैंगलुरू टेस्ट की हार के बाद ऑस्ट्रेलिया टीम को लगा झटका दिग्गज खिलाड़ी हुआ टीम से बाहर

Advertisment
Advertisment

लेकिन विक्टोरिया के शानदार ऑलराउंडर मरकस स्टोइनिस को ऑस्ट्रेलिया के एक और ऑलराउंडर मोइसेस हेनरिक्स पर तरजीह देने के फैसले से ऑस्ट्रेलिया के चयनकर्ता ट्रेवर हॉन्स पर सवाल उठने लगे है। वहीं ट्रेवर हॉन्स ने अपने इस फैसले का बचाव किया है।

अपने कंध की चोट के कारण  मिचेल मार्श तो टीम से बाहर हो गए है। ऐसे में रांची में होने वाले अगले टेस्ट मैच में खेलने के सबसे बड़े दावेदार टीम से बाहर बैठे ग्लेन मैक्सवैल और उस्मान ख्वाजा है, जो एक मौके की तलाश में है। पुणे में विवादों में रहने के बाद एक बार फिर से किया हरभजन सिंह ने साधा ऑस्ट्रेलिया पर निशाना

और साथ ही मरकस स्टोइनिस हाल ही में खेली गई ऑस्ट्रेलिया की घरेलू शेफिल्ड शील्ड में बहुत ही बुरी तरिके से नाकाम रहे। और स्टोइनिस ने इस दौरान 15.63 की खराब औसत के साथ 172 रन ही बनाए। ऐसे में स्टोइनिस के चयन पर सवाल उठ रहे है।

लेकिन ऑस्ट्रेलिया के चयन समिती के चैयरमैन ट्रेवर हॉन्स ने अपने फैसले का बचाव करते हुए कहा कि, “स्टोइनिस के रूप में हमें एक बेहतर गेंदबाजी विकल्प मिला है और वहीं शायद हेनरिक्स गेंदबाजी नहीं कर रहे है। स्टोइनिस कुछ समय पहले ऑस्ट्रेलिया ए की टीम के साथ भारत गए थे और वहां उन्होने शानदार प्रदर्शन किया था। ऐसे में हमने स्टोइनिस को मौका दिया है।”स्टीव स्मिथ पर विराट के बाद भड़के पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली, सिडनी टेस्ट से की बैंगलोर टेस्ट की तुलना

Advertisment
Advertisment