इंग्लैंड बनाम भारत: सन्यास ले चुके आदिल रशिद को फिर से टेस्ट क्रिकेट में वापस लाना चाहते है ट्रेवर बेलिस 1
England's cricketer Adil Rashid tosses a ball during a training session at the Grenada National Stadium in Saint George's on April 20, 2015. England will play its second of a three-match Test series against England starting on April 21. AFP PHOTO/JEWEL SAMADJEWEL SAMAD/AFP/Getty Images

इंग्लैंड क्रिकेट टीम के स्पिन गेंदबाज आदिल रशिद ने अपनी गेंदबाजी से पिछले कुछ समय से खासा प्रभावित किया है। आदिल रशिद ने जिस तरह से इंग्लैंड की पिचों पर ही अपनी गेंदबाजी की कला दिखायी है उससे उनकी काबिलियत के बारे में समझा जा सकता है। आदिल रशिद ने भारत के खिलाफ हाल ही में संपन्न हुई तीन मैचों की वनडे सीरीज में बेहतरीन प्रदर्शन किया है।

इंग्लैंड बनाम भारत: सन्यास ले चुके आदिल रशिद को फिर से टेस्ट क्रिकेट में वापस लाना चाहते है ट्रेवर बेलिस 2

Advertisment
Advertisment

आदिल रशिद को फिर से टेस्ट क्रिकेट में खेलने के लिए राजी करना चाहते हैं बेलिस

आदिल रशिद अपनी शानदार लेग स्पिन गेंदबाजी के बाद भी टेस्ट क्रिकेट से दूर हो गए हैं। आदिल रशिद ने अब तक इंग्लैंड की टीम के लिए गिने-चुने ही टेस्ट मैच खेले हैं लेकिन जिस तरह से वो इस समय अपनी स्पिन गेंदबाजी से धमाल मचा रहे हैं उससे तो अब इंग्लैंड के मुख्य कोच ट्रेवर बेलिस ने भी मान लिया है कि रशिद टेस्ट मैच खेलने लायक गेंदबाज हैं।

इंग्लैंड बनाम भारत: सन्यास ले चुके आदिल रशिद को फिर से टेस्ट क्रिकेट में वापस लाना चाहते है ट्रेवर बेलिस 3

आदिल रशिद ने इसी साल टेस्ट क्रिकेट से कर दी संन्यास की घोषणा

Advertisment
Advertisment

आदिल रशिद ने इसी साल हर किसी को चौंकाते हुए क्रिकेट के सबसे लंबे फॉर्मेट लाल गेंद से खेले जाने वाले टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का फैसला कर लिया। केवल 30 साल की उम्र में ही आदिल रशिद ने टेस्ट क्रिकेट को बाय-बाय कह दिया और साथ ही टेस्ट क्रिकेट छोड़ने के बाद रशिद ने कहा कि उनका टेस्ट क्रिकेट में दिल नहीं लगता है।

इंग्लैंड बनाम भारत: सन्यास ले चुके आदिल रशिद को फिर से टेस्ट क्रिकेट में वापस लाना चाहते है ट्रेवर बेलिस 4

केवल 10 टेस्ट मैच खेलने के बाद ही आदिल का मन टेस्ट क्रिकेट से डिगा

आदिल रशिद शानदार गेंदबाजी कर रहे हैं लेकिन आखिर केवल 10 टेस्ट मैच खेलने के बाद ही टेस्ट क्रिकेट से संन्यास की घोषणा करना कुछ अजीब सा है। इन 10 टेस्ट मैचों में रशिद ने 38 विकेट हासिल किए और खास बात तो ये रही कि उन्होंने 2016 में भारत और बांग्लादेश में खेले 7 टेस्ट मैचों में 30 विकेट हासिल किए थे। लेकिन उसके बाद से वो टेस्ट नहीं खेले।

इंग्लैंड बनाम भारत: सन्यास ले चुके आदिल रशिद को फिर से टेस्ट क्रिकेट में वापस लाना चाहते है ट्रेवर बेलिस 5

विराट कोहली को बोल्ड कर रशिद ने बटोरी सुर्खियां

भारत और इंग्लैंड के बीच खेली गई तीन मैचों की वनडे सीरीज के आखिरी वनडे मैच में आदिल रशिद ने स्पिन के सबसे अच्छे बल्लेबाजों में से एक विराट कोहली को बोल्ड किया था। इस गेंद पर कोहली हैरान रह गए थे। जब ऐसी स्पिन गेंदबाजी करने में आदिल सक्षम हैं तो उन्हें एक बार फिर से टेस्ट फॉर्मेट में लौट आना चाहिए।

इंग्लैंड बनाम भारत: सन्यास ले चुके आदिल रशिद को फिर से टेस्ट क्रिकेट में वापस लाना चाहते है ट्रेवर बेलिस 6

रशिद ने इस साल वनडे क्रिकेट में किया अच्छा प्रदर्शन

ये हम नहीं बल्कि इंग्लैंड के मुख्य कोच ट्रेवर बेलिस का मानना है। ट्रेवर बेलिस ने इसको लेकर कहा कि  “इस साल शायद वो(रशिद) सबसे अच्छा कर रहे हैं जैसे हमने उनको गेंदबाजी करते देखा है। पिछले कुछ सालों में उन्होंने वनडे मैचों में अच्छी गेंदबाजी की लेकिन उनका नियंत्रण और स्थिरता इस साल टॉप क्लास रही।”

 

अगर आपको हमारा ये आर्टिकल पसंद आए तो प्लीज इसे लाइक और शेयर करें।