Trinbago Knight Riders

कैरेबियन प्रीमियर लीग 2018 का फाइनल मुकाबला गुआना अमेजॉन वारिअर्स और ट्रिनबागो नाइट राइडर्स के बीच खेला गया. ब्रायन लारा स्टेडियम में हुए इस मुकाबले में ट्रिनबागो नाईट राइडर्स ने 8 विकेट से जीत दर्ज कर चैंपियन का ख़िताब अपने नाम किया.

गुआना अमेजॉन वारिअर्स नहीं बना सकी बड़ा स्कोर 

Advertisment
Advertisment

फाइनल मुकाबले में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी गुआना अमेज़न वारिअर्स एक बड़ा स्कोर खड़ा करने में कामयाब नहीं हो पायी. टीम ने 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 147 रन बनाए.

सलामी बल्लेबाज कैमरून डेलपोर्ट बिना खाता खोले अली खान की गेंद पर बोल्ड हो गए. दूसरे सलामी बल्लेबाज ल्यूक रॉन्ची ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए बल्लेबाज शिमररोन हेटमायर के साथ मिलकर अच्छी शुरुआत दिलाने का प्रयास किया.

CPL 2018: कॉलिन मुनरो की धमाकेदार पारी से शाहरुख़ खान की ट्रिनबागो नाइट राइडर्स बनी 2018 की चैंपियन 1

मगर शिमरोन भी 15 रन बनाकर आउट हो गए. इसके बाद ल्यूक रोंची 44 रन बनाकर खैरी पीरे की गेंद पर कैच आउट हो गए. रोंची गुआना की ओर से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे. उन्होंने 35 गेंदों की अपनी इस पारी में 6 चौके और 1 छक्का लगाया. दूसरे बड़े स्कोरर जेसन मोहम्मद रहे, जिन्होंने 23 गेंदों पर 24 रन बनाए. इसके अलावा कोई भी बल्लेबाज 20 के स्कोर तक भी नहीं पहुंच सका. वहीं ट्रिनबागो नाईट राइडर्स की ओर से सबसे ज्यादा विकेट खैरी पीरे ने चार ओवर में 3 विकेट लिए.

Advertisment
Advertisment

ट्रिनबागो ने दर्ज की आसान जीत 

148 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी ट्रिनबागो नाइट राइडर्स के लिए कोई मुश्किल नहीं हुई. टीम ने 17.3 ओवर में ही 2 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया. ट्रिनबागो की ओर से कॉलिन मुनरो ने नाबाद धमाकेदार पारी खेली.

CPL 2018: कॉलिन मुनरो की धमाकेदार पारी से शाहरुख़ खान की ट्रिनबागो नाइट राइडर्स बनी 2018 की चैंपियन 2

तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए आए मुनरो ने 39 गेंदों पर 68 रन बनाए. जिसमें उन्होंने 6 चौके और 3 छक्के लगाए. इसके अलावा ओपनर दिनेश रामदीन और ब्रेंडन मैक्कुलम ने क्रमश: 24 और 39 रनों की पारी खेली. डरेन 4 रन बनाकर रिटायरहर्ट हुए. जबकि कॉलिन इनग्राम 7 रन बनाकर मुनरो के साथ नाबाद रहे. शानदार प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ़ द मैच कॉलिंग मुनरो और पीरे को चुना गया.